(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Zomato, Swiggy ने किया खास इंतजाम, कर्मचारियों को लू से मिलेगी राहत
Zomato, Blinkit: जोमैटो और ब्लिंकिट ने अपने डिलीवरी पार्टनर्स को धूप और लू से बचाने के लिए कई बड़े कदम उठाए हैं. जानते हैं इस बारे में.
Zomato, Blinkit Steps to protect Delivery Partners from Heatwave: भारत के कई राज्य इस समय भीषण गर्मी और लू की चपेट में है. राजधानी दिल्ली समेत उत्तर भारत के कई शहरों में तापमान 50 डिग्री के आसपास पहुंच गया है. ऐसे में जोमैटो, ब्लिंकिट और फ्लिपकार्ट जैसी फूड डिलीवरी और ई-कॉमर्स कंपनियों ने अपने डिलीवरी पार्टनर को धूप और लू से बचाने के लिए स्पेशल इंतजाम किया है. फूड डिलीवरी कंपनी जोमैटो ने खानपान की चीजें पहुंचाने वाले डिलीवरी पार्टनर के लिए देशभर में 450 से अधिक ऐसी जगहें बनाई है, जहां कर्मचारी आराम कर सकते हैं. इन जगहों पर डिलीवरी पार्टनर्स को आराम करने के साथ-साथ फ्री में ठंडा पानी, मोबाइल चार्जिंग, मोबाइल प्वाइंट और साफ टॉयलेट की व्यवस्था मिलेगी.
250 शहरों में की खास व्यवस्था
जोमैटो ने देशभर में बढ़ती गर्मी को देखते हुए 250 शहरों के 450 से अधिक स्थानों पर डिलीवरी करने वाले कर्मचारियों के लिए स्पेशल आराम की व्यवस्था की है. इन जगहों पर डिलीवरी पार्टनर्स को पीने के लिए साफ और ठंडे पानी के साथ-साथ ग्लूकोज, जूस आदि की सुविधा भी मिलेगी. मनीकंट्रोल में छपी रिपोर्ट के मुताबिक जोमैटो के सीएओ राकेश रंजन ने कहा कि किसी भी डिलीवरी कर्मचारी की तबीयत बिगड़ने पर उन्हें एंबुलेंस की तुरंत सुविधा प्रदान की जाएगी. यह सुविधा 530 शहरों में शुरू की गई है. इसके साथ ही जोमैटो ने भी ग्राहकों से आग्रह किया है कि बहुत ज्यादा जरूरत न पड़ने पर दोपहर के वक्त खाना ऑर्डर करने से बचें.
फ्लिपकार्ट ने की यह व्यवस्था
ई-कॉमर्स कंपनी फ्लिपकार्ट की एचआर लीडर प्राजक्ता कनागलेकर ने कहा है कि इस समय की गर्मी को देखते हुए हमने अपने सभी डिलीवरी पार्टनर्स को अतिरिक्त ग्लूकोज और पदार्थों का वितरण शुरू किया है. इसके साथ ही हमने पंखे और कूलर का प्रावधान किया है, जिससे हमारे डिलीवरी पाटनर्स को कुछ आराम मिल सके. इसके साथ ही हम उन्हें लू और गर्मी से बचने के लिए समय-समय पर सलाह दे रहे हैं.
स्विगी इंस्टामार्ट ने भी किया यह इंतजाम
जोमैटो के साथ-साथ स्विगी के सामान पहुंचाने वाले ऐप स्विगी इंस्टामार्ट ने भी अपने डिलीवरी करने वाले कर्मचारियों के लिए भी कुछ इसी तरह की खास सुविधा की शुरुआत की है. स्विगी इंस्टा मार्ट ने सबसे अधिक मांग वाले शहरों में 900 से अधिक ऐसे जोन्स बनाएं हैं, जहां कर्मचारियों को आराम के साथ-साथ पानी, टॉयलेट, मोबाइल चार्जिंग आदि की सुविधा मिल सके.
ये भी पढ़ें-
MCX Silver Price: 1400 रुपये तक महंगी हुई चांदी, सोने के भाव में भी आई जबरदस्त तेजी