Zomato Aquires Blinkit: जोमैटो (Zomato ) के बोर्ड ने डिजिटल किराना कंपनी Blinkit को खरीदने की मंजूरी दे दी है. जोमैटो (Zomato ) 4447 करोड़ रुपये में Blinkit जिसे पहले Grofers के नाम से जाना जाता था उसे खरीदने का फैसला किया है. कंपनी ने स्टॉक एक्सचेंज के पास रेग्युलेटरी फाइलिंग में ये जानकारी दी है. जोमैटो खाने-पीने के सामान का ऑनलाइन ऑर्डर देने और डिलिवरी का प्लेटफॉर्म है वहीं Blinkit ऑनलाइन किराना स्टोर है.
जोमैटो (Zomato ) 4,447 करोड़ रुपये में Blinkit को खरीदने जा रही है. जो Blinkit के पिछले वैल्यूएशन से 43 फीसदी कम है तब Blinkit का मार्केट वैल्यू 1 अरब डॉलर आंका गया तब उसे यूनिकॉर्न का दर्जा मिला था. जोमैटो और टाइगर ग्लोबल ने 120 मिलियन डॉलर Blinkit में निवेश किया था.
माना जा रहा है इस डील से जोमैटो (Zomato ) को जबरदस्त फायदा होगा. कंपनी को ग्रॉसरी क्षेत्र में अपनी उपस्ठिति दर्ज कराने में मदद मिलेगी. हालांकि कंपनी को बिग-बास्केट, रिलायंस समर्थित डनजो, जेप्टो से चुनौती मिलने वाली है जो इस क्षेत्र में मौजूद है. शुक्रवार को शेयर बाजार के बंद होने पर जोमैटो का शेयर 1.37 फीसदी के उछाल के साथ 70.50 रुपये पर बंद हुआ है. हालांकि ये अभी भी अपने आईपीओ प्राइस 76 रुपये से नीचे ट्रेड कर रहा है. जोमैटो का मार्केट कैप 55,509 करोड़ रुपये है. जोमैटो का शेयर 169 रुपये तक जा चुका है लेकिन उन स्तरों से शेयर में भारी गिरावट आई है.
ये भी पढ़ें
Inflation: जानें कैसे पिछले दरवाजे से आपके घर घुस आई महंगाई?