Zomato-Swiggy: ऑनलाइन फूड डिलिवरी और क्विक कॉमर्स प्लेटफॉर्म स्विगी की आज शेयर बाजार में 8 परसेंट पर लिस्टिंग हो गई है. इसके साथ ही देश में ऑनलाइन फूड डिलिवरी के दो प्रमुख प्लेटफॉर्म की घरेलू शेयर बाजार में मौजूदगी हो गई है. पहले से लिस्टिड जोमैटो के लिए स्विगी भले ही प्रतिद्वंदी हो लेकिन उसने स्विगी का वेलकम ऐसे अंदाज में किया है कि ये कंपनी का दिल को छू लेने वाला कदम लगता है.


जोमैटो ने X पर किया शानदार पोस्ट


जोमैटो ने X पर स्विगी और जोमैटो की शर्ट पहने हुए दो डिलिवरी बॉय की फोटो पोस्ट की है जो हाथों में हाथ डाले हुए बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज की बिल्डिंग की तरफ बढ़ रहे हैं. बिल्डिंग के डिजिटल पैनल पर लिखा है- Now Listed : Swiggy .. इस तस्वीर को बेहतरीन कैप्शन देते हुए जोमैटो ने लिखा है...


You and I... In this beautiful world ❤️ 
@Swiggy


इस लाइन का अर्थ है कि इस खूबसूरत संसार में तुम और मैं... इस X पोस्ट को अब तक 138.4K व्यू मिल चुके हैं और साढ़े 5 हजार से ज्यादा लाइक्स आ चुके हैं. 


स्विगी ने भी जोमैटो के स्वागत की गर्मजोशी को खुले दिल से कबूला


स्विगी ने भी जोमैटो के स्वागत के अंदाज को स्वीकार करते हुए जोमैटो के पोस्ट के नीचे लिखा...it’s giving jai and veeru


यानी शोले फिल्म में जैसे जय और वीरू की जोड़ी थी, उसी प्रकार स्विगी और जोमैटो के साथ को लोग पसंद करेंगे, ऐसी उम्मीद की जा सकती है.






स्विगी की कैसी रही लिस्टिंग


आज स्विगी की लिस्टिंग में इसके शेयर एनएसई पर 8 परसेंट लिस्टिंग के साथ 420 रुपये पर लिस्ट हुआ. इसकी बीएसई पर लिस्टिंग देखें तो ये 412 रुपये प्रति शेयर पर लिस्ट हुआ और यहां पर 444 रुपये तक के ऊपरी भाव देखे जा चुके हैं.


जोमैटो की कैसी रही थी लिस्टिंग


23 जुलाई 2021 को जोमैटो की लिस्टिंग हुई थी और 76 रुपये के आईपीओ प्राइस पर 53 फीसदी प्रीमियम के साथ ये शेयर 116 रुपये पर लिस्ट हुआ था. उसी दिन स्टॉक 80 फीसदी के उछाल के साथ 138 रुपये तक भी चला गया था.


ये भी पढ़ें


Swiggy IPO Listing: स्विगी 8 फीसदी के उछाल के साथ 420 रुपये पर हुआ लिस्ट, इस ब्रोकरेज हाउस ने दी स्टॉक खरीदने की सलाह