Zoom App Upgrade: अगर आप भी करते है Zoom ऐप का इस्तेमाल, तो तुंरत करें अपडेट, सरकार ने जारी की एजवाइजरी
इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने इस जोखिम को मीडियम कैटेगरी का बताया है. सरकार ने सलाह दी है कि यूजर्स अपने लैपटॉप या मोबाइल में Zoom के लेटेस्ट वर्जन को अपडेट कर लें.
Zoom App Updated Version Download : अगर आप अपने ऑफिस के कर्मचारियों से वर्चुअल मीटिंग (Virtual Meeting) के लिए ज़ूम ऐप (Zoom App) का इस्तेमाल करते है, तो अब आप सावधान हो जाए. दरअसल इस एप में कुछ खामियां सामने आ रही है, जिसके चलते केंद्र सरकार ने सख्त एडवाइजरी जारी की है.
ऐप को करें अपडेट
केंद्र सरकार ने पापुलर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग प्लेटफार्म Zoom का इस्तेमाल कर रहे यूजर्स के लिए एडवाइजरी जारी की है. जिसमें सरकार ने सलाह दी है कि Zoom यूजर्स तत्काल इस ऐप को अपडेट कर लें. इसमें चुपके से मीटिंग में शामिल हुए ये अटैकर्स ऑडियो या वीडियो कॉल के दौरान साझा की गई गोपनीय जानकारी तक अपनी पहुंच बना सकते है.
सरकार ने क्या कहा
केंद्र सरकार के इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय (MeitY) ने इस जोखिम को मीडियम कैटेगरी का बताया है. सरकार ने सलाह दी है कि यूजर्स अपने लैपटॉप या मोबाइल में Zoom के लेटेस्ट वर्जन को अपडेट कर लें. इससे Zoom के साथ सिक्योरिटी ब्रीच का खतरा दूर हो सकेगा.
बिना दिखें सुन रहे बातें
इंडियन कंप्यूटर इमरजेंसी रिस्पांस टीम (Indian Computer Emergency Response Team- CERT-In) का कहना है कि Zoom ऐप पर अनजान अटैकर्स चुपके से मीटिंग ज्वाइन कर सकते हैं. बिना दिखे आपकी गोपनीय बातों को सुन सकते हैं. ऐसे में Zoom यूजर्स के लिए बड़ा खतरा है. कोई यूजर आपकी मीटिंग में बिना दिखे शामिल कर ऑडियो और वीडियो को लीक कर सकता है.
ऐसे करें अपडेट
आपको इस एप का लेटेस्ट वर्जन अपडेट पाने के लिए अपने Android या iOS स्मार्टफोन के Play Store या App Store पर Zoom सर्च करें. अगर इसकी लेटेस्ट वर्जन आपके फोन में नजर आ रही है तो उसे अपडेट कर लें. कंप्यूटर यूजर अपने Windows, macOS, या Linux ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम कर रहे डिवाइस में Zoom Desktop client पर जाकर साइन-इन करें और अपने प्रोफाइल पिक्चर पर क्लिक करके अपडेट चेक कर लें. कोई लेटेस्ट अपडेट नजर आ रहे हैं तो उसे डाउनलोड कर इंस्टॉल कर लें. इसके अलावा CERT-In टीम ने कई सिक्योरिटी ब्रीच की पहचान करने के बाद डेस्कटॉप यूजर्स को अपने कंप्यूटर में इंस्टॉल Google Chrome एप्लिकेशन को भी अपडेट करने की सलाह दी है.