Amit Shah First Time Meet PM Modi:  केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) 2024 में होने वाले चुनाव से पहले राज्यों का दौरा कर रहे हैं. आज आपको बताते हैं केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की पढ़ाई लिखाई के बारे में, उनके करियर के बारे में और उनके परिवार के बारे में. साथ ही कब और कैसे अमित शाह की मुलाकात पीएम नरेंद्र मोदी से हुई थी, ये भी बताते हैं. 


गृह मंत्री अमित शाह का जन्म 22 अक्टूबर 1964 को महाराष्ट्र के मुंबई में एक व्यवसायी परिवार में हुआ था. उनके परदादा मनसा के छोटे राज्य के नागरसेठ थे. यानी उनके परदादा राजधानी शहर के प्रमुख थे. उनके पिता का नाम अनिल चंद्र था. उनके पिता मनसा के एक सफल पीवीसी पाइप व्यवसाय के मालिक थे. 



Amit Shah Education Qualification: विरोधियों को अपने दांव से चीत करने वाले गृह मंत्री अमित शाह की एजुकेशन क्वालिफिकेशन जानें


बायो केमेस्ट्री से ग्रेजुएट हैं अमित शाह
अमित शाह ने अपनी शुरुआती पढ़ाई मेहसाणा के स्कूल में की थी. अमित शाह ने अपनी स्कूली पढ़ाई के बाद वो सीयू शाह साइंस कॉलेज में बायो केमेस्ट्री की पढ़ाई के लिए अहमदाबाद चले गए थे. बता दें कि अमित शाह ने बायो केमेस्ट्री में बीएससी की डिग्री के साथ ही स्नातक की उपाधि प्राप्त की. अमित शाह अपनी पढ़ाई पूरी करने के बाद उन्होंने अपने पिता के कारोबार में हाथ बंटाया था. साथ ही उन्होंने अहमदाबाद में स्टॉक ब्रोकर और सरकारी बैंकों में भी काम किया था. अमित शाह बचपन से ही आरएसएस से जुड़े थे. 




कब बीजेपी में शामिल हुए थे अमित शाह
गृह मंत्री अमित शाह बीजेपी पार्टी के महासचिव रह चुके हैं. बता दें कि अमित शाह 1987 में बीजेपी में शामिल हुए थे. 1987 में उन्हें बीजेपी युवा मोर्चा का सदस्य बनाया गया था. अमित शाह को पहला बड़ा राजनीतिक मौका 1991 में मिला था. जब लाल कृष्ण आडवाणी के लिए गांधीनगर संसदीय क्षेत्र में उन्होंने चुनाव प्रचार का जिम्मा संभाला था. अमित शाह को दूसरा सबसे बड़ा मौका 1996 में मिला था, जब अटल बिहारी वाजपेयी ने गुजरात से चुनाव लड़ने का फैसला लिया था. अमित शाह ने इस चुनाव में भी जिम्मा संभाला था. 





कब हुई थी अमित शाह की राजनीतिक में शुरुआत
अमित शाह ने सरखेज विधानसभा सीट से उप चुनाव जीतकर अपने राजनीतिक करियर की शुरुआत की थी. 1999 में वे अहमदाबाद डिस्ट्रिक्ट कोऑपरेटिव बैंक (एडीसीबी) के प्रेसिडेंट चुने गए थे. 2009 में वे गुजरात क्रिकेट एसोसिएशन के उपाध्यक्ष बने थे. 2014 में नरेंद्र मोदी के अध्यक्ष पर छोड़ के बाद वे गुजरात क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष बने थे. अमित शाह ने 2003 से 2010 तक गुजरात सरकार के कैबिनेट में गृह मंत्रालय का जिम्मा संभाला था. 




जब अमित शाह पहली बार मिले पीएम मोदी से
अमित शाह पीएम मोदी के बहुत करीबी माने जाते हैं. अमित शाह की पहली बार नरेंद्र मोदी से मुलाकात साल 1982 में आरएसएस के जरिए अहमदाबाद में हुई थी. जब अमित शाह पीएम मोदी से मिले तब नरेंद्र मोदी आरएसएस के एक प्रचारक थे. उस समय शहर में युवा गतिविधियों के प्रभारी के रूप में काम करते थें.  




ये भी पढ़ें: 


Pune G-20 Summit: पुणे में इंफ्रास्ट्रक्चर वर्किंग ग्रुप की दो दिवसीय बैठक खत्म, जानें- किन किन मुद्दों पर हुई बात?