Axar Patel Wedding: टीम इंडिया के स्टार प्लेयर अक्षर पटेल की शादी आज, संगीत सेरेमनी में दिखा दुल्हन मेहा का खास अंदाज
Axar Patel Wedding Videos: टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ी अक्षर पटेल आज अपनी मंगेतर माही पटेल से शादी करने वाले हैं. इसको लेकर तैयारियां लगभग पूरी हो गई है
![Axar Patel Wedding: टीम इंडिया के स्टार प्लेयर अक्षर पटेल की शादी आज, संगीत सेरेमनी में दिखा दुल्हन मेहा का खास अंदाज Axar Patel Meha Patel Wedding in ahmedabad today watch sangeet ceremony videos Axar Patel Wedding: टीम इंडिया के स्टार प्लेयर अक्षर पटेल की शादी आज, संगीत सेरेमनी में दिखा दुल्हन मेहा का खास अंदाज](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/01/26/61cea2d542ad304b02b2df00f43f23d71674717096408208_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Akshar Patel Meha Patel Wedding: टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ी अक्षर पटेल आज अपनी मंगेतर माही पटेल से शादी करने वाले हैं. इसको लेकर तैयारियां लगभग पूरी हो गई है. बीते दिन संगीत की रश्में भी पूरी की गईं, जिसमें क्रिकेटर जमकर डांस करते नजर आए. सोशल मीडिया पर उनकी तस्वीरें और वीडियो भी सामने आईं हैं. अक्षर और मेहा की जोड़ी बेहद खूबसूरत लग रही है.
वीडियो में अक्षर पटेल और मेहा बेहद खुश लग रहे हैं और जमकर डांस भी कर रहे हैं. इस वीडियो को एक इंस्टाग्राम यूजर ने शेयर किया है. मेहा लाल कलर के घाघर चोली में नजर आ रही हैं, वहीं अक्षर पटेल ने कुर्ता पजामा पहना है. अक्षर और मेहा की जोड़ी बेहद खूबसूरत लग रही है.
Instagram पर यह पोस्ट देखें
20 जनवरी 2022 को हुई थी सगाई
20 जनवरी 2022 को अक्षर पटेल ने मेहा पटेल से सगाई की थी. माना जा रहा है कि 26 जनवरी को दोनों शादी के बंधन में बंध जाएंगे. हालांकि अभी क्रिकेटर सार्वजनिक रूप से इसका एलान नहीं किया है. मेहा और अक्षर पटेल एक दूसरे को काफी समय से जानते हैं और मेहा के सोशल मीडिया हैंडल पर अक्षर के साथ कई तस्वीरें हैं. मेहा और अक्षर एक दूसरे से काफी क्लोज हैं. क्रिकेटर अपनी मंगेतर के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड करते हैं. रिपोर्ट्स की मानें तो शादी की रश्में चार दिन तक चलेंगी. वहीं, इसमें गुराती रीति रिवाज को अपनाया जाएगा. शादी में कई क्रिकेटर्स के पहुंचने की उम्मीद है.
Instagram पर यह पोस्ट देखें
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)