Watch: वडोदरा में बड़ा हादसा, कुत्तों के हमले से अनियंत्रित होकर गिरा बाइक सवार, कोमा में पहुंचा
Stray Dog Attack: वडोदरा शहर के छिपवाड इलाके में एक बाइक सवार पर दो कुत्ते उसकी बाइक की ओर लपके. उसने घबराकर बाइक की स्पीड बढाई. स्पीड ब्रेकर से उसका बैलेंस बिगड़ गया. परेश के कंधे पर गंभीर चोट आई है.
![Watch: वडोदरा में बड़ा हादसा, कुत्तों के हमले से अनियंत्रित होकर गिरा बाइक सवार, कोमा में पहुंचा Gujrat Vadodara stray dog attack bike rider biker slips and went into coma watch CCTV viral video Watch: वडोदरा में बड़ा हादसा, कुत्तों के हमले से अनियंत्रित होकर गिरा बाइक सवार, कोमा में पहुंचा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/03/16/3d7058a98badb0df7d8f325138619ef51678960202702664_original.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Vadodara Stray Dog Attack: आवारा कुत्तों के दहशत की नया वीडियो सामने आया है. इस बार उनकी दहशत का शिकार हुआ है गुजरात के वडोदरा का एक बाइक सवार. इस घटना का सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया पर दबाकर शेयर किया जा रहा है. इंटरनेट पर इसको लेकर लोगों में गुस्सा फूट रहा है.
बाइक सवार कोमा में
ये हादसा वडोदरा शहर के छिपवाड इलाके का है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक 49 वर्षीया बाइक सवार का नाम परेश जिंगर है. वो उस दिन रोज कि तरह शाम के करीब 4 बजे ऑफिस से घर लौट रहा था. इसी दौरान भादरा गली के पास दो कुत्ते उसकी बाइक की ओर लपके. परेश जिंगर ने घबराकर बाइक की स्पीड और तेज बड़ा दी. तभी एक स्पीड ब्रेकर से उसका बैलेंस बिगड़ गया. वायरल वीडियो में वो काफी दूर तक बाइक के साथ घिसटते हुए नज़र आ रहा है. इस हादसे का शिकार हुए परेश के कंधे पर गंभीर चोट आई है. बताया जा रहा है कि वो अभी कोमा (Coma ) में ही है.
Yet another incident in which a 42-year old Paresh Jingar went into comma after menacing stray dogs chased him in Chhipwad area of Vadodara and he lost control of bike on speedbreaker last weekend pic.twitter.com/qcp9hvFLiC
— DeshGujarat (@DeshGujarat) March 13, 2023
हादसे के जिम्मेदार पर बंटे लोग
वीडियो पर काफी सारे कमेंट्स आ रहे है. कुछ लोग इसमें कुत्तो के साथ साथ स्पीड ब्रेकर की गलती बता रहे है. तो कुछ लोग इस हादसे के लिए बाइक सवार की गलती बता रहे है. नेटिज़ेंस कह रहे है कि बाइक सवार तेज गति में बाइक चला रहा था. साथ ही उसने दो पहिया चलते हुए हेलमेट भी नहीं पहन रखा है. बहरहाल, सभी सोच वाले यूजर उस व्यक्ति की हालत के लिए चिंतित है. उन्होंने व्यक्ति के जल्दी स्वस्थ होने की कामना की है.
ये भी पढ़ें -
Nagpur: हैदराबाद के बाद अब नागपुर में भी दर्दनाक घटना, बैडमिंटन खेल रहे शख्स की हार्ट अटैक से हुई मौत
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)