IND Vs NZ 3rd T20: भारत और न्यूजीलैंड (IND VS NZ) के बीच टी20 सीरीज का तीसरा और आखिरी मैच एक फरवरी को खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच यह मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. दोनों टीमों के लिए सीरीज का आखिरी मैच अहम है. आखिरी मैच जीतने वाली टीम सीरीज पर कब्जा कर लेगी. मौजूदा टी20 सीरीज में दोनों टीमें 1-1 मैच जीतकर बराबरी पर हैं.
अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में मैच होने के साथ ही पुलिस भी हरकत में आ गई है. पुलिस ने संदिग्ध गतिविधि के आरोप में चार कश्मीरी युवकों को स्टेडियम से हिरासत में लिया है. डीसीपी क्राइम, चैतन्य मांडलिक ने कहा, अहमदाबाद क्राइम ब्रांच और जोन 3 पुलिस की एक टीम गश्त पर थी, बडगाम के चार कश्मीरी युवक, जिनकी उम्र लगभग 30 वर्ष थी, स्टेडियम के पास संदिग्ध हालत में पाए गए. अभी प्रारंभिक पूछताछ चल रही है.
अहमदाबाद में भारत का टी20 रिकॉर्ड
अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में पूरे भारत में 6 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले जा चुके हैं. टीम इंडिया ने पहला टी20 मैच साल 2012 में पाकिस्तान के खिलाफ खेला था. तब से यहां आधा दर्जन मैच खेले जा चुके हैं. नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भारत का रिकॉर्ड अच्छा है. भारतीय टीम ने यहां 6 टी20 मुकाबलों में से 4 में जीत दर्ज की है. भारत इस मैदान पर इंग्लैंड के खिलाफ एकमात्र टी20 मैच हारा है. इंग्लैंड ने टीम इंडिया को दो मैचों में मात दी है. भारतीय टीम ने अहमदाबाद में पिछले दो लगातार मैच जीते हैं. यहां भारत का मजबूत रिकॉर्ड बताता है कि तीसरे मैच में न्यूजीलैंड की राह आसान नहीं होगी.
टीम इंडिया इस रिकॉर्ड को कायम रखना चाहेगी
भारतीय टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ अपना रिकॉर्ड कायम रखना चाहेगी. दरअसल, टीम इंडिया 2017 से न्यूजीलैंड के खिलाफ उसी की सरजमीं पर टी20 सीरीज में अजेय है. साल 2017 में भारत ने कीवी टीम को टी20 सीरीज में 2-1 से हराया था और 2021 में टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड को 3-0 से हराया. कीवियों ने आखिरी बार 2012 में भारतीय सरजमीं पर सीरीज जीती थी. न्यूजीलैंड ने तब भारत को 2 मैचों की टी20 सीरीज में 1-0 से हराया था.
ये भी पढ़ें: Ahmedabad: लड़की से दूर नहीं हुआ तो रची दोस्त को फंसाने की साजिश, अहमदाबाद शहर में दे दी बम विस्फोट की धमकी