Ahmedabad: लड़की से दूर नहीं हुआ तो रची दोस्त को फंसाने की साजिश, अहमदाबाद शहर में दे दी बम विस्फोट की धमकी
Gujarat Police: एक व्यक्ति गणतंत्र दिवस के मौके पर अहमदाबाद में विस्फोट करने का धमकी दिया था. आरोपी आशीष एक शख्स को फंसाने के लिए अहमदाबाद पुलिस को एक पत्र लिखकर बम विस्फोट की धमकी दिया था.
Threat Bomb Blast On Republic Day: अहमदाबाद (Ahmedabad) में गणतंत्र दिवस (Republic Day) के मौके पर एक व्यक्ति ने विस्फोट (Bomb Blast) करने की धमकी दिया था. गुजरात पुलिस ने गणतंत्र दिवस पर अहमदाबाद शहर में सिलसिलेवार विस्फोट करने की धमकी देने वाले 34 वर्षीय व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है. एक अधिकारी ने मंगलवार (31 जनवरी) को इसकी जानकारी दी है. अहमदाबाद अपराध शाखा की एक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, जांच में पता चला है कि आरोपी आशीष कुमार दुसाध की मंशा एक व्यक्ति को फंसाने की थी, जिसने आशीष को अपनी एक महिला रिश्तेदार से दूर रहने को कहा था.
विज्ञप्ति में कहा गया है कि जांच में यह पता चला कि आशीष ने पत्र लिखकर बम विस्फोट (Bomb Blast) करने की धमकी दी थी और पत्र में खुद की पहचान ओम प्रकाश पासवान बताई थी. दरअसल, वह ओम प्रकाश को फंसाना चाहता था. उत्तर प्रदेश के बलिया के रहने वाले आशीष को गुजरात के खेड़ा जिले के बरेजा गांव से गिरफ्तार किया गया है. उसके खिलाफ भारतीय दंड संहिता की संबद्ध धाराओं के तहत एक मामला दर्ज किया गया है.
पुलिस ने आरोपी को दबोचा
पुलिस के मुताबिक, 24 जनवरी को अहमदाबाद पुलिस आयुक्त के दफ्तर में एक पत्र मिला, जिसमें गणतंत्र दिवस पर सिलसिलेवार विस्फोट करने की धमकी दी गई थी. पुलिस ने कहा कि यह पत्र हस्तलिखित था और पत्र भेजने वाले ने अपनी पहचान ओम प्रकाश पासवान के तौर पर बताई थी तथा उसमें फोन नंबर भी दिया गया था. इसके बाद अहमदाबाद पुलिस ने इस मामले की जांच करने में जुट गई. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. अपराधी यूपी का रहने वाला है. बता दें कि विस्फोट की धमकी देना वाला व्यक्ती बलिया का रहने वाला है और इसका नाम आशीष कुमार है. एक रिपोर्ट के मुताबिक आशीष एक युवक को फसाना चाहता था. इसलिए आशीष ने ओम प्रकाश के नाम से पुलिस को पत्र लिखा था.
महिला से दूर रहने के लिए बोला था ओम प्रकाश
एक रिपोर्ट के मुताबिक ओम प्रकाश ने कुछ दिन पहले आशीष को एक महिला से दूर रहने के लिए कहा था. महिला ओम प्रकाश की एक रिश्तेदार है. खबर के मुताबिक आशिष और महिला की नजदीकी बढ़ गई थी, जिसके बाद ओम प्रकाश ने आशीष को महिला से दूर रहने के लिए कहा था. इस मामले के बाद आशिष को ओम प्रकाश पर गुस्सा आ गया था और ओम को फंसाने के लिए आशीष ने ओम के नाम से पुलिस को विस्फोट करने का पत्र लिखा था. पुलिस ने आशीष को गिरफ्तार कर लिया है.
ये भी पढ़ें: Petrol Diesel Price Today: तेल कंपनियों जारी किए पेट्रोल-डीजल के दाम, जानें- आपके शहर में आज क्या है रेट?