Watch: गुजरात में चाट बेच रहा पीएम मोदी का हमशक्ल शख्स, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
Gujarat News: अनिल भाई खट्टर बताते हैं कि जैसे पीएम मोदी 'चाय वाला' हैं, वैसे ही वह 'पानी पूड़ी' वाले हैं. अनिल भाई खट्टर की शक्ल हू बहू पीएम मोदी से मिलती है.
![Watch: गुजरात में चाट बेच रहा पीएम मोदी का हमशक्ल शख्स, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो Watch PM Modi’s Doppelganger Selling Chaat in ahmedabad gujarat video went viral Watch: गुजरात में चाट बेच रहा पीएम मोदी का हमशक्ल शख्स, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/02/07/b327b066a13024053905bfb77b7e2f791675774307469208_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
PM Modi’s Doppelganger Selling Chaat: इन दिनों गुजरात (Gujarat) का एक वीडियो (Video) सोशल मीडिया (Social Media) पर बहुत तेजी से वायरल हो रहा है. इसी वीडियो पीएम मोदी (PM Modi) का हमशक्ल नजर आ रहा है. लोग भी इस वीडियो (Video) पर जमकर अपना रिएक्शन Social Media Users Reaction) दे रहे हैं. इस वीडियो को शख्स चाट (Chaat) बेचते नजर आ रहा है. वीडियो को ब्लॉगर करण ठक्कर (Blogger Karan Thakkar) ने अपने इंस्टाग्राम (Instagram) पर शेयर है.
जानें- वीडियो में क्या है खास?
वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे एक शख्स पीएम मोदी की तरह दिख रहा है. इस वीडियो में जो शख्स दिख रहे हैं उनका नाम अनिल भाई खट्टर है. अनिल भाई खट्टर बताते हैं कि जैसे पीएम मोदी 'चाय वाला' हैं, वैसे ही वह 'पानी पूड़ी' वाले हैं. अनिल भाई खट्टर की शक्ल हू बहू पीएम मोदी से मिलती है. वहीं, पीएम मोदी के की तरह कुर्ता और जैकेट पहनने के साथ ही दाढ़ी और चश्मा भी प्रधानमंत्री की तरह पहने हुए हैं.
View this post on Instagram
यूजर्स ने दिया ऐसे रिएक्शन
इस वीडियो को देखकर यूजर्स जमकर अपना रिएक्शन दे रहे हैं. वीडियो देखकर एक यूजर ने लिखा, 'यकीन कर पाना मुश्किल है.' एक और यूजर ने लिखा, 'बेहद शानदार और सरल इंसान', वहीं, एक और यूजर ने लिखा, 'दोनों की शक्ल में ज्यादा अंतर नहीं है.' बता दें कि इस वीडियो को अब तक लाखों लोग देख चुके हैं और इसे जमकर शेयर किया जा रहा है. इस वीडियो को हजारों लोग देख चुके हैं.
ये भी पढ़ें-
Thane: ठाणे में शख्स ने पार की क्रूरता की सारी हदें, कुत्ते से रेप कर हुआ फरार, केस दर्ज
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)