Bangalore Child stolen: बेंगलुरु पुलिस को मिली बड़ी सफलता, चोरी हुए 40 दिन के बच्चे को कुछ घंटों में ढूंढ निकाला, ऐसे हुआ खुलासा
Bangalore Child Kidnapped: आरोपी महिला ने शनिवार सुबह कलसीपल्या से बच्चे को चुरा लिया. गली में एक महिला को शक हुआ तो उसने पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद आरोपी को हिरासत में ले लिया गया.
Bangalore Child Kidnapped: बेंगलुरू पुलिस ने शनिवार को चोरी हुई एक 40 दिन की बच्ची को बचाया और उसे उसके परिवार के सदस्यों को सौंप दिया. बताया गया कि एक महिला ने कलासिपाल्या में घर से उसको चोरी से उठा लिया था. पुलिस ने आरोपी की पहचान शिवाजीनगर और कोलार के मुलबगल की रहने वाली नंदिनी उर्फ आयशा के रूप में की है.
बच्ची की मां फरहीन बेगम ने कलासिपल्या पुलिस को दी शिकायत में कहा है कि वह अपने मायके प्रसव कराने आई थी और वहीं रह रही थी. सुबह बच्चे को दूध पिलाकर हॉल में सो गई थी और जब वह उठी तो बच्चा गायब था.
शक होने पर पुलिस को सूचित किया
दोपहर में परिवार के संपर्क करने के बाद, पुलिस ने कंट्रोल रूम को अलर्ट किया, जिसने बेंगलुरु के सभी पुलिस स्टेशनों पर संदेश भेज दिया. इसी बीच सड़क पर एक महिला ने नंदिनी को बच्चे के साथ देख लिया जो रोते हुए बच्चे को संभाल नहीं पा रही थी. महिला ने नंदिनी से पूछा कि उसने बच्चे को क्या खिलाया है, तो उसने उत्तर दिया उपमा और दूध. महिला को शक हुआ कि कोई भी मां अपने नवजात बच्चे को उपमा नहीं देगी और उसने पड़ोसियों को इसकी जानकारी दी, जिन्होंने पुलिस कंट्रोल रूम को सूचित किया.
#ಕಲಾಸಿಪಾಳ್ಯ ವ್ಯಾಪ್ತಿಯಿಂದ ಹಸುಗೂಸನ್ನು ಅಪಹರಸಿ #ಮಾಗಡಿರಸ್ತೆ ಪೊಲೀಸ್ ಠಾಣಾ ವ್ಯಾಪ್ತಿಯಲ್ಲಿ ಸ್ಥಳೀಯ ನಾಗರೀಕರ ಸಹಾಯದಿಂದ ಗಸ್ತಿನಲ್ಲಿದ್ದ ಹೊಯ್ಸಳ ಪೊಲೀಸರಿಗೆ ಸಿಕ್ಕಿಬಿದ್ದ ಆರೋಪಿಯ ಬಂಧನ @BlrCityPolice.
— Laxman B. Nimbargi, IPS (@DCPWestBCP) March 25, 2023
ಪೋಷಕರ ಮಡಿಲು ಸೇರಿದ ಹಸುಗೂಸು, @KalasipalyaPS ನಲ್ಲಿ ವರದಿಯಾಗಿದ್ದ ಅಪಹರಣ ಪ್ರಕರಣವು ಸುಖಾಂತ್ಯ @MagadiRoadPS. pic.twitter.com/TT8f3FRBep
अपहरण के कुछ ही घंटों में बच्ची को उसकी मां को सौंप दिया गया
पुलिस ने नंदिनी को हिरासत में लिया और पता चला कि उसने कलासिपल्या में दुर्गम्मा मंदिर की गली से बच्चे की चोरी की थी. वाकये के कुछ ही घंटों में बच्ची को उसकी मां को सौंप दिया गया. बीच में, इलाके की एक अन्य महिला ने भूख के कारण बच्चे को स्तनपान कराया था. कलसिपल्या पुलिस ने मगदी रोड पुलिस से संपर्क किया और आरोपी और बच्चे को हिरासत में ले लिया. कलसीपल्या पुलिस ने शिकायतकर्ता से संपर्क किया और बच्ची को उसकी मां को सौंप दिया.
ये भी पढ़ें: Pune Drugs: पुणे में यमनी नागरिक करता था कैथा एडुलिस की तस्करी, गिरफ्तार, पहली बार पकड़ा गया ये ड्रग्स