Watch: खेलते खेलते जमीन पर गिरा फिर उठ नहीं सका, बेंगलुरु में शख्स की हार्ट अटैक से मौत
College Student Playing Kabaddi Dies: कर्नाटक के अनंतपुर में एक 19 साल का छात्र कबड्डी खेलते हुए मर गया. उसे बेंगलुरु के अस्पताल ले जाया गया. वहां 2 दिन कोमा में रहने के बाद उसने आखिरी सांस ली.
Karnataka Heart Attack: कर्नाटका के बैंगलोर में एक नौजवान खेलते खेलते मौत के घाट उतर गया. बैंगलोर के मेडिकल कॉलेज की ये वीडियो चौंका देने वाली है. इसमें एक कॉलेज छात्र अपने दोस्तों के साथ कबड्डी खेल रहा था. तभी खेलते खलेते वो पीछे की तरफ होता है और ज़मीन पर गिर पड़ता है.
कैमरा में कैद हुई घटना
घटना कर्नाटका के अनंतपुर के PVKK कॉलेज की है. छात्र का नाम तनूजा नाइक है. वह 19 साल का था और इस कॉलेज में फार्मसी का कोर्स कर रहा था. वीडियो में वो कॉलेज के मैदान में ही कबड्डी (kabaddi) खेल रहा है. उसके साथ बाकि छात्र भी खेल रहे है. 6 सेकंड की इस वीडियो में तनूजा पीछे की तरफ लड़खड़ाता है और फिर मैदान पर चित पड़ जाता है. ये पूरा हादसा वही खड़े किसी छात्र के कैमरा में कैद हो गया है.
कोरोना वैक्सीन नहीं ली थी तनूजा ने
स्कूल के अधिकारी ने मीडिया को बताया कि तनूजा की गिरने के बाद पल्स रेट बहुत धीरे हो गए थे. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, उस छात्र को जल्द पास के हॉस्पिटल ले जाया गया. वहां के स्टाफ ने उसे बैंगलोर के हॉस्पिटल में करने को कहा क्योकि तनेजा कुढ़ से सांस नहीं ले पा रहा था. फिर उसे बैंगलोर के अस्पताल में शिफ्ट किया गया. वहां वो 2 दिन कोमा में रहा. इसके बाद कार्डिएक अरेस्ट से उसकी मृत्यु हो गयी.
क्या कोरोना वैक्सीन है इन मौतों का कारण ?
आये दिन ऐसे दिल का दौरा पड़ने के मामले आ रहे है. ध्यान देने वाली बात ये है कि ये सब मामले नौजवान लोगो में देखे जा रहे है. इसी कारण इस मामलों को देखते हुए भी लोग अंदाज़ा लग रहे थे कि तनूजा की मृत्यु कोरोना वैक्सीन के चलते हो सकती है. लेकिन तनूजा के भाई ने कॉलेज प्रशासन को बताया कि उसको कोरोना की वैक्सीन नहीं लगी थी.