Bangalore Viral Video: बेंगलुरु के एक रेस्तरां का चौंकाने वाला वीडियो वायरल हो रहा है. बेंगलुरु के इस रेस्तरां के बाहर कुछ लड़कियां फोन से अपना वीडियो बना रही थी. तभी अचानक से पीछे से स्कूटी पर बैठे दो लड़के फोन छीनने की कोशिश करते है. हालांकि, समय रहते लड़की ने अपना फोन पीछे खींच लिया और चोर खाली हाथ ही स्कूटी पर फरार हो गए. बेंगलुरु पुलिस ने मामले का संज्ञान ले लिया है.


हाथ से फोन छीनने की कोशिश की


यह मामला रविवार की रात करीब 11 बजकर 20 मिनट पर गुफ्फा रेस्तरां (Gufha Restaurant) के आगे का है. यहां पर खुद को कंटेंट क्रिएटर (Content Creator) बताने वाली 4 लड़कियां फोन से अपनी वीडियो शूट कर रही थी. उनमें से एक की पहचान रुचिका के रूप में हुई है. वो नागपुर की स्वयं घोषित फूड ब्लॉगर है. उसने बताया कि वो रेस्तरां के लिए नियमित रुप से ऐसा कंटेंट शूट करती है. रुचिका ने सोशल मीडिया पर बताया, 'शूट करते समय जब ये दो लड़के मेरे पास आए और मेरे हाथ से मेरा फोन छीनने की कोशिश की, तो सौभाग्य से मैंने अपना फोन नीचे खींच लिया, जिससे वह इसे छीन नहीं पाए.' इस घटना ने लड़कियां को क्षेत्र में सुरक्षा को लेकर चिंतित कर दिया है.



बेंगलुरु पुलिस ने ट्वीट पर किया रिप्लाइ


पूरी घटना पीड़िता रुचिका के फोन में कैद हो गई है. रेस्तरां के सीसीटीवी में भी आरोपियों की फोन छीनने की नाकाम कोशिश रिकॉर्ड हो गई है. इस घटना का वीडियो Bangalore 360 नाम के एक पेज ने ट्विटर पर शेयर किया था. उसमें बेंगलुरु पुलिस को भी टैग किया था. बेंगलुरु पुलिस ने जल्द मामले का संज्ञान लिया. पुलिस ने ट्वीट किया, "हमने उपरोक्त शिकायत को आवश्यक कार्रवाई के लिए संबंधित पुलिस अधिकारियों को भेज दिया है.



ये भी पढ़ें -


Bangalore: बेंगलुरु में फ्लैट कॉम्प्लेक्स का नया फरमान, बैचलर्स को रात 10 बजे के बाद मानना होगा ये नियम