Karnataka News: कर्नाटक में सत्तारूढ़ बीजेपी ने रविवार को ईशा फाउंडेशन और सद्गुरु जग्गी वासुदेव को चिक्काबल्लापुर जिले में अपने केंद्र को श्रद्धालुओं के लिए एक अंतर्राष्ट्रीय गंतव्य के रूप में विकसित करने के लिए हर संभव समर्थन देने का आश्वासन दिया. मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने बेंगलुरु से लगभग 70 किलोमीटर दूर चिक्कबल्लापुर के अवलागुर्की में आदि योगी की 112 फुट ऊंची प्रतिमा का उद्घाटन करने के बाद कहा कि इस क्षेत्र में चहुंमुखी विकास होगा. "हमारी सरकार हमारी संस्कृति को बनाए रखने वाली गतिविधियों का समर्थन करेगी."


उन्होंने कहा, "देश में संघर्ष है. संतुलन बनाए रखने के लिए आदि योगी की जरूरत है. राज्य के लिए सद्गुरु का आशीर्वाद रहेगा. पूरे कर्नाटक में विकास होगा. इसके पीछे एक ताकत है." स्वास्थ्य मंत्री डॉ. के. सुधाकर ने कहा कि उनकी सरकार ईशा फाउंडेशन और चिक्काबल्लापुर में इसकी सभी योजनाओं को समर्थन देने का वचन देती है.


जानें- क्या हुई घोषणा


वासुदेव ने घोषणा की कि चिक्काबल्लापुर एक अंतर्राष्ट्रीय गंतव्य बनने जा रहा है. उन्होंने कहा कि दुनिया के कोने-कोने से लोग उत्साह और आनंद के लिए और जीने का शक्तिशाली तरीका जानने के लिए यहां पहुंच रहे हैं. चिक्काबल्लापुर में अपने बचपन को याद करते हुए उन्होंने कहा कि उनकी मां ने एक पहाड़ी का दौरा किया, जहां उन्होंने 11 साल की उम्र में दीक्षा ली थी. उन्होंने कहा, "देश में संघर्ष है. संतुलन बनाए रखने के लिए आदि योगी की जरूरत है. राज्य के लिए सद्गुरु का आशीर्वाद रहेगा. पूरे कर्नाटक में विकास होगा. इसके पीछे एक ताकत है." स्वास्थ्य मंत्री डॉ. के. सुधाकर ने कहा कि उनकी सरकार ईशा फाउंडेशन और चिक्काबल्लापुर में इसकी सभी योजनाओं को समर्थन देने का वचन देती है.


ये भी पढ़ें-


Karnataka Politics: 'पीएम मोदी और अमित शाह यहां 100 बार आएं तो भी बीजेपी नहीं जीतेगी', एचडी कुमारस्वामी का दावा