Bengaluru Murder Women Bodies Found In Drums: बेंगलुरु के एक रेलवे स्टेशन पर एक प्लास्टिक के ड्रम में एक महिला का शव मिला है. इस घटना के बाद कांग्रेस पार्टी बीजेपी पर निशाना साध रही है. बता दें कि कर्नाटक विधानसभा के सभी 224 सीटों के लिए, विधानसभा चुनाव होना है. चुनाव से पहले कांग्रेस ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए शहर में 'सीरियल किलिंग' का आरोप लगाया है.


बेंगलुरु में इससे पहले भी ऐसा मामला सामने आया था. दिसंबर से अब तक तीन महिलाएं ड्रम में मृत पाई गई हैं. ताजा मामला सोमवार को बताया जा रहा है. एक रिपोर्ट के मुताबिक सोमवार के सुबह सुबह 10 से 11 बजे बेंगलुरु के बयापनाहली रेलवे स्टेशन (Baiyyappanahalli Railway Station) के एक प्रवेश द्वार के पास एक ड्रम में महिला की लाश है.


ड्रम में मिला महिला का शव


बता दें कि ड्रम में कपड़े भरकर ढक्कन लगा हुआ था.इस मामले में पुलिस का दावा है कि उसने हत्या की गुत्थी को सुलझा ली है. जिस महिला की लाश ड्रम में मिली है, उसका नाम तमन्ना है. महिला की उम्र 27 वर्ष बताया जा रहा है. पुलिस का कहना है कि महिला तमन्ना की हत्या उसके जीजा ने की थी. 


दोस्तों की मदद से घटना को दिया अंजाम


महिला तमन्ना की शादी अफरोज नाम के युवक के साथ हुई थी, लेकिन महिला अपने पति अफरोज को बिहार के अररिया में छोड़ दिया था और एक रिश्तेदार इंतेकाब के साथ भाग गई थी. दंपत्ति बेंगलुरु में रह रहा था. एक रिपोर्ट के मुताबिक अफरोज के भाई कमाल ने कथित तौर पर 12 फरवरी को अपने दोस्तों की मदद से महिला की हत्या की है.


तीन को पुलिस ने दबोचा, पांच लापता 


पुलिस ने कहा है कि कमाल और उसके दोस्तों ने एक दिन बाद रेलवे स्टेशन पर एक ड्रम में शव को छोड़ दिया. उन्होंने एक ऑटो रिक्शा में यात्रा की थी और सीसीटीवी की मदद से उन्होंने ट्रैक किया गया है. इस मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को  गिरफ्तार कर लिया है और पांच अन्य लापता हैं. पुलिस मामले की जांच कर रही है.


ये भी पढ़ें: Watch: शादी के बाद दूसरी लड़की से हुआ प्यार, शख्स की परेशानी जान पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने दे दिया ये सुझाव