Girl Find House On Rent In Bengaluru:  घर से बाहर रूम लेकर रहना आसान नहीं होता है जब आप सिंगल हो खासकर सिंगल लड़की के लिए. मेट्रो सिटी में किराए का मकान तलाशना भी बहुत मुश्किल टास्क होता है. मेट्रो सिटी में किराए का मकान तलाशना नई जॉब तलाशने से भी कठिन काम है. बेंगलुरु में किराए का मकान तलाशने की एक ऐसी ही कहानी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. दरअसल, बेंगलुरु में एक लड़की किराए का मकान तलाश रही है.मकान की तलाश  में वह इधर-उधर खोज-बीन करती रही. लड़की बहुत मुश्किल से एक मकान तलाश करने में सफल होती है लेकिन मकान मालिक के एक शर्त के कारण बात नहीं बनती है. इस दौरान मकान मालिक और लड़की के बीच हुई चैट ट्विटर पर वायरल हो रहा है. 






रही रोमा नाम की लड़की बेंगलुरु में बतौर प्रोडक्ट मैनेजर काम करती है. रही रोमा इन दिनों बेंगलुरु में एक किराए का मकान तलाश कर रही हैं. रही रोमा ने ट्विटर पर एक पोस्ट शेयर किया है. इस ट्वीट में रोमा ने अपने लिए एक अपार्टमेंट के बारे में बताया है. उन्होंने इस ट्वीट में लोकेशन भी बताया है. वह एचएसआर, कोरमंगला, इंदिरानगर या डोमलूर में एक किराए का मकान तलाश कर रही हैं.  इस पोस्ट में बजट भी रोमा ने बताया है. ताकी उसको आसानी से किराए पर एक अपार्टमेंट मिल जाए. लेकिन उन्हें अभी तक किराए पर अपार्टमेंट नहीं मिला है.


'बैचलर लड़की को किराए पर मकान नहीं देता'
किराए का मकान तलाशते-तलाशते राही रोमा को एक अपार्टमेंट के बारे में जानकारी मिली, लेकिन मकान मालिक ने अकेली लड़की को यानी बैचलर्स को फ्लैट देने से इंकार कर दिया. लड़की मकान मालिक से चैट पर बात की है. लड़की ने मकान मालिक से रूम लेने से पहले सब कुछ साफ कर लिया. चैट में रोमा मकान मालिक से लिफ्ट, Pets और बैचलर्स के बारे में बातें की हैं. बता दें कि मकान मालिक Pets को रखने के लिए राजी हो जाता है, लेकिन जब मकान मालिक को पता चला कि लड़की अकेली अपनी एक दोस्त के साथ रहेगी तो उसने किराए पर मकान देने से इंकार कर दिया. रोमा बैचलर के बारे में बताती है कि वह बैचलर है तो मकान मालिक कहता है कि लड़की बैचलर को मकान किराए पर देने के लिए नहीं है. इस बात को लेकर रोमा ने मकान मालिक से पूछा कि बैचलर से उसका क्या मतलब है तो उसने कहा कि बैचलर लड़के को घर किराए पर देंगे, बैचलर लड़की को नहीं.






चैट हुआ सोशल मीडिया पर वायरल
रोमा और मकान मालिक के बीच जो बात हुई उस चैट का एक स्क्रीनशॉट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस पोस्ट पर यूजर्स जमकर कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, 'हे भगवान! कुछ ऐसे ही उदाहरणों का सामना करना पड़ा था. यहां तक कि जमींदारों ने यह भी सुझाव दिया कि हमें शादी कर लेनी चाहिए.' तो एक दूसरे यूजर ने लिखा, 'कुछ टीआईएल सामान. यह नहीं पता था कि यह पुरुषों और महिलाओं के लिए अलग था.' तो एक और यूजर ने लिखा, 'एक अकेली महिला के रूप में अच्छी जगह पाना कितना मुश्किल है.  खुद संघर्ष कर रही हूं. अगर कोई इसे पढ़ रहा है और मदद कर सकता है, तो मुझे एचएसआर 2/बेलंदूर के पास 2 बीएचके की भी जरूरत है.' रोमा का चैट शेयर करते ही यह वायरल हो गया और लोग जमकर रिएक्शन दे रहे हैं. 


ये भी पढ़ें: Indore Viral Video: इंदौर में बीच सड़क पर लड़कियों का हाईवोल्टेज ड्रामा, 4 लड़कियों ने एक को बेरहमी से पीटा, वीडियो वायरल