Bengaluru News: बैंगलोर को आमतौर पर बेंगलुरु के नाम से जाना जाता है. यह कर्नाटक की राजधानी है. दक्षिण भारत में दक्कन पठार पर यह स्थित है. भारत के प्रमुख शहरों में इसका नाम लिया जाता है. यहां की खास बात यहां की जलवायु है. बेंगलुरु देश की इलेक्ट्रॉनिक कैपिटल और उससे पहले देश का साइंस हब बना. ऐसा कहा जाता है कि साल 1998 में जमशेदजी टाटा ने देश में प्रगतिशील शिक्षा की नींव रखी.


 विभिन्न प्राधिकरणों से बात करने के बाद उन्होंने एक अनंतिम समिति का गठन किया, जिसे भारतीय विज्ञान संस्थान का नाम दिया गया. देश में प्रमुख सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) निर्यातक के रूप में अपनी भूमिका की वजह से बेंगलुरु को भारत की सिलिकॉन वैली या  भारत की आईटी राजधानी  के रूप में भी जाना जाता है. इस शहर में भारतीय तकनीकी संगठन इसरो, इंफोसिस, विप्रो और एचएएल का हेड क्वार्टर भी है.


जानें- यहां कौन कौन से शिक्षण संस्थान हैं

बेंगलुरु, भारत में दूसरा सबसे तेजी से बढ़ने वाला शहर है. यहां कई शिक्षण संस्थान मौजूद हैं, जिनमें भारतीय विज्ञान संस्थान (IISc), भारतीय प्रबंधन संस्थान (बैंगलोर) (IIMB), नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी, बैंगलोर, नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ़ डिज़ाइन, बैंगलोर (NID R & D कैम्पस), नेशनल लॉ स्कूल ऑफ़ इंडिया यूनिवर्सिटी (NLSIU) और नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ मेंटल हेल्थ एंड न्यूरोसाइंस (NIMHANS) शामिल हैं. इसके अलावा एयरोस्पेस और रक्षा संगठन जैसे भारत इलेक्ट्रॉनिक्स, हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स और नेशनल एयरोस्पेस लेबोरेटरीज भी यहां मौजूद है. इसके साथ साथ यहां कन्नड फिल्म इंडस्ट्री भी है.


बेंगलुरु की प्रमुख कंपनियां



  • विप्रो

  • इंफोसिस

  • एक्सेंचर

  • टीसीएस

  • आईबीएम

  • ओरेकल

  • कॉग्निजेंट

  • कैपजेमिनी

  • सिस्को

  • माइंडट्री