Karnataka: बेंगलौर कैसे हुआ बेंगलुरु? कर्नाटक के इन 12 शहरों का भी बदला था नाम, पढ़ें पूरी खबर
Bangalore Became Bengaluru: केंद्र सरकार की अनुमति मिलने के बाद कर्नाटक राज्यों के 12 शहरों का नाम बदल दिया गया. बेंगलुरु सहित 12 कर्नाटक राज्य के 12 शहरों का नामकरण हुआ.
Bangalore Became Bengaluru: केंद्र सरकार की ओर से बेंगलुरु सरकार को 12 शहरों को आधिकारिक तौर पर नाम बदलने की अनुमति मिला. जिसके बाद बेंगलुरु सरकार ने बैंगलोर का नाम बदलकर बेंगलुरु कर दिया. बेंगलुरु भारत के कर्नाटक राज्य की राजधानी है. बेंगलुरु शहर की जनसंख्या लगभग 84 लाख है और इसके महानगरीय क्षेत्र की जनसंख्या 89 लाख है. बता दें कि बेंगलुरु भारत के तीसरा सबसे बड़ा शहर है और 5वां सबसे बड़ा महानगरी क्षेत्र है. बेंगलुरु को व्यापक रूप से भारत की सिलिकॉन वैली या भारत की आईटी राजधानी के रूप में माना जाता है. अंग्रेजों के आगमन के पश्चात ही बैंगलोर को अपना यह अंग्रेजी नाम मिला. जिसे केंद्र सरकार की आधिकारिक तौर पर अनुमति मिलने के बाद इस शहर का नाम बदल कर बेंगलुरु कर दिया गया.
इसके साथ ही कर्नाटक राज्य के 12 शहरों के नाम को आधिकारिक तौर पर बदल दिया गया. इस शहरों की सूची में मैंगलोर का नाम भी है. इस शहर का नाम बदलकर मैंगलोर से मंगलुरु कर दिया गया. इसके साथ ही बेल्लारी को नाम बदलकर बल्लारी कर दिया गया.
कर्नाटक के शहरों का बदला नाम
इसी तरह से बीजापुर का नाम बदलकर विजयापुरा या वीजापुरा के नाम से जाना जाएगा. कर्नाटक के बेलगाम शहर को बेलगावी के नाम से पुकारा जाएगा. तो वहीं चिक्कामंगलुरू और गुलबर्गा को कलाबुरागी के नाम से जाना जाएगा. शहरों के नाम बदलने के बाद शहरों के नाम की स्पेलिंग को भी बदला गया. पहले मैसूर का स्पेलिंग (Mysore) था और अब इस शहर के नाम का स्पेलिंग (Mysure) कर दिया गया. इसके अलावा होसपेटा का भी नाम बदल दिया गया. होसपेटा का नाम बदलकर होसापेट कर दिया गया. इसके साथ ही शिमोगा का नाम बदलकर शिवामोग्गा कर दिया गया है. हुबली को हुब्बली कर दिया गया है. कर्नाटक के तुमकर का नाम बदलकर तुमाकुरु कर दिया गया है.
केंद्र से मिला अनुमति
कर्नाटक के 12 शहरों के नाम को बदलने की अनुमति कि पुष्टि कर्नाटक सरकार ने अपनी वेबसाइट पर की. बता दें कि इस शहर का नाम लगभग एक दशक बाद इस शहर का नाम बदला गया. इस शहर का नाम बदलने का प्रस्ताव कन्नड़ लेखक यू आर अनंतमूर्ति ने दिया था. उनके प्रस्ताव के लगभग एक दशक बाद इस शहर का नाम बदला गया. बता दें बेंगलुरु एक कन्नड़ उच्चारण का शब्द है. इसी लिए भारत की आईटी राजधानी अपने कन्नड़ उच्चारण वाले नाम बेंगलुरु के नाम से जानने लगे. इसका नाम बदलने का बाद इसको लोग कन्नड़ उच्चारण वाले शब्द से जानने लगे. बता दें कि सर्वे के आधार पर केंद्र सरकार ने इस शहर का नाम बदलना स्वीकार किया था.
ये भी पढ़ें: Viral: कर्नाटक के न्यूली-वेड्स कपल ने समुद्र तट की सफाई के लिए कैंसिल किया हनीमून प्लान, कायम की मिसाल