Watch: कर्नाटक में PM मोदी के लिए उमड़ा किसान का प्यार, तस्वीर चूमकर कहा- 'दुनिया जीत लेंगे आप'
Karnataka Viral Video: चुनावी राज्य कर्नाटक से भाजपा पार्टी के समर्थक का वीडियो वायरल हो रहा है. व्यक्ति प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पोस्टर के साथ बात करते हुए दिख रहा है. ये वीडियो वायरल हो रहा है
Karnataka Farmer: हाल ही में चुनाव आयोग ने कर्नाटक विधानसभा चुनाव की तारीखों का एलान करके देश में राजनीतिक माहौल गरमा दिया है. सभी दल के कार्यकर्ता तैयारी में जुट गए है. चुनाव जितने की रणनीति को भी अंतिम रूप दिया जा रहा है. ऐसे में चुनावी राज्य से भाजपा पार्टी के एक किसान समर्थक का वीडियो वायरल हो रहा है. शख्स मोदी की तस्वीर से अपने दिल की बात कर रहा है.
किसान ने मोदी की फोटो की किया किस
मोहनदास कामथ नाम के यूजर ने ट्वीटर पर ये वीडियो शेयर की है. साथ में लिखा है, 'कर्नाटक के एक किसान ने एक भावनात्मक वीडियो में हमारे प्रिय प्रधानमंत्री के प्रति अपना गहरा स्नेह और आभार व्यक्त किया है'. वीडियो में व्यक्ति वाहन पर लगे प्रधानमंत्री के पोस्टर के साथ बात करते हुए दिख रहा है. ये पोस्टर कन्नड भाषा में भारत की G20 की अध्यक्षता का है. वीडियो में किसान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पोस्टर के दोनों गालों पर किस भी करता है. 1 मिनट की इस वीडियो में कर्नाटक का किसान मोदी से अपने मन की बात कर रहा है. जब कोई पीछे से उसको इस पर टोकता है तो वो उसे नजरंदाज कर देता है.
यूजर्स ने कहा- दिल में पीएम मोदी हैं
कर्नाटक के किसान का वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है. इस पर बड़ी संख्या में लोगों ने रिएक्ट किया है. वीडियो शेयर करने वाले मोहनदास कामथ यूजर ने ट्वीट में पीएम मोदी को भी टैग किया है. इसपर यूजर्स ने इसे पीएम मोदी के लिए आम लोगों का प्यार बताया. एक यूजर लिखता हैं, 'साफ मन की बात सुनकर मेरा मन भर आया... एक आम नागरिक के दिल में पीएम मोदी हैं.' वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा, 'सच्चाई यही है की मोदी जी लोगों के दिल में बसते हैं, लोगों का प्यार ही है जो हर बार मोदी जो को 300 सीट्स मिलती है'.
यह भी पढ़ें -
Karnataka: कर्नाटक में SC-ST ठेकेदारों के लिए बढ़ाई गई निविदा कार्यों की सीमा, जानें- अब कितनी हुई?