Masterchef India: मास्टरशेफ इंडिया 2023 की इस कंटेस्टेंट ने पैशन को बनाया प्रोफेशन, लोगों के बीच खूब हो रही चर्चा
कुकिंग रियलिटी शो मास्टरशेफ इंडिया में इस साल के कंटेस्टेंट्स में प्रिया विजान (Priya Vijan) का नाम भी शामिल है. उनके पैशन और प्रोफेशन एक साथ जुड़ा हुआ है
Masterchef India: कुकिंग रियलिटी शो मास्टरशेफ इंडिया (Masterchef India) इन दिनों अपने सांतवें सीजन को लेकर सुखियों में है. इस शो में भाग लेने के लिए दूर दूर से कंटेस्टेंट्स शामिल हुए. इस साल शामिल हुए 7 कंटेस्टेंट्स में प्रिया विजान (Priya Vijan) का नाम भी शामिल है. उनके पैशन और प्रोफेशन एक साथ जुड़ा हुआ है. आइए, उनके बारे में खास बातें जानते हैं.
प्रिया विजान मास्टरशेफ इंडिया सीजन 7 (Masterchef India Season 7) में बतौर कंटेस्टेंट शामिल हुई हैं. वह बेंगलुरु (Bangaluru) की रहने वाली हैं. प्रिया विजान का पैशन और प्रोफेशन दोनों ही खाने से जुड़ा हुआ है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो वह मास्टरशेफ इंडिया सीजन 7 की एकमात्र ऐसी कंटेस्टेंट हैं जो वेगन फूड से जुड़ी हुई चेफ हैं.
Instagram पर यह पोस्ट देखें
प्लांट-बेस्ड फूड से जुड़ी हुई शेफ होने के अलावा प्रिया विजन वेलक्योर का नेतृत्व भी करती हैं. बता दें कि प्रिया विजान उन कंटेस्टेंट्स में शामिल हैं जो खाने का जायका बखूबी समझते हैं. प्रिया विजान प्लांट बेस्ड फूड पर आधारित कई तरह की बेकिंग और अलग-अलग तरह के पकवान बनाने की वर्कशॉप होस्ट करती रहती हैं. प्रिया सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और फोटो-वीडियो शेयर करती रहती हैं.
Instagram पर यह पोस्ट देखें
प्रिया का पैशन ही उन्हें कुकिंग रियलिटी शो मास्टरशेफ इंडिया में खींच लाया है. प्रिया बताती हैं कि वह जो भी रेसिपी लोगों के साथ शेयर करती हैं उसमें सरल सामग्रियों का ही यूज करती हैं. उन्होंने दस साल से ज्यादा इस पैशन को अपना समय दिया है ताकि वह वेगन फूड से लोगों को जोड़ पाए.
Instagram पर यह पोस्ट देखें
ये भी पढ़ें-
Watch: बीमार बुजुर्ग को खुश रखने के लिए घर के सदस्यों ने किया भांगड़ा, लोग बोले- 'परिवार हो तो ऐसा'