Watch: बेंगलुरु में आसमान से हुई नोटों की बारिश, लूटने के लिए मची होड़, हैरान करने वाला है वीडियो
Bengaluru News: बेंगलुरु में एक शख्स ने खुश होकर आसमान से पैसे बरसाने लगा. इस घटना की वीडियो तेजी से वायरल हो रही है. पुलिस ने शख्स को गिरफ्तार कर लिया है.
Bengaluru Man Threw Cas From Flyover: सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रही है.वीडियो में एक शख्स फ्लाईओवर से नोटों की गड्डी उड़ा रहा है. इस वीडियो में एक शख्स ब्लैक ब्लेजर और सफेद शर्ट में दिख रहा है. यह शख्स पैसों की गड्डी को एक फ्लाईओवर से बरसाते दिख रहा है. यह वीडियो बेंगलुरु की है. बेंगलुरु के केकेआर मार्केट फ्लाईओवर के ऊपर से यह शख्स 10 रुपये के गड्डी को उड़ा रहा है. रोड़ पे बहुत गाड़ियां आ रही है. उड़ते पैसों को देखकर लोग पैसों को झपटने के लिए उतर गाड़ी से उतर गए. पैसों को झपटने के लिए फ्लाईओवर के पास बहुत भीड़ लग जाती है.
एक रिपोर्ट के मुताबिक यह शख्स नोटो की गड्डी को उड़ाने वाला शख्स एक पूर्व कबड्डी प्लेयर है. बता दें कि यह कबड्डी प्लेयर के कुछ काम हो जाने के बाद यह इतना खुश हुआ की उसने नोटों की गड्डी को फ्लाईओवर से उड़ाने लगा. इस शख्स ने बेंगलुरु के केकेआर मार्केट के पास बना फ्लाईओवर के ऊपर से नोटों की बारिश करने लगा था. इसको देखने के बाद बेंगलुरु पुलिस ने इस शख्स को गिरफ्तार कर लिया है.
An unknown person allegedly threw cash (Rs. 10 notes)from KR Market flyover in #Bengaluru. There was rush from people to collect the cash. It lead to frenzy. Cops are investigating and trying to identify the person pic.twitter.com/rc5QaV4zQP
— Kamran (@CitizenKamran) January 24, 2023
पैसे लूटने के लिए मच गई अफरा तफरी
सोशल मीडिया पर यह वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रही है. लोग इस वीडियो को काफी देख रहे हैं. सोशल मीडिया पर लोग अपनी-अपनी रिएक्शन भी दे रहे हैं. बता दें कि यह घटना 24 जनवरी की है. शख्स ने मंगलवार यानी आज के दिन ही नोटों की बारिश किया है. शख्स के फ्लाईओवर के ऊपर से नोटों की बारिश करने की वजह से कुछ समय के लिए सड़क पर अफरातफरी मच गई और रोड़ पुरी तरह से जाम हो गया था.
लोगों ने दिया अपना रिएक्शन
सोशल मीडिया पर इस वीडियो को देखकर लोग अपनी रिएक्शन देने से नहीं चुक रहे हैं. आय दिन सोशल मीडिया पर वीडियो तेजी वायरल होती है. इस वीडियो को कई सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म पर अपलोड किया गया है. इस वीडियो को एक यूजर ने ट्विटर पर अपलोड किया है. इस वीडियो को देखने के बाद एक यूजर ने लिखा कि इसके पास तो अडानी से भी ज्यादा पैसा है. तो दूसरे ने लिखा कि पैसा हो तो इसके जैसा. हालांकि इस वीडियो के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है और शख्स को गिरफ्तार कर लिया गया है.
ये भी पढ़ें: Mumbai Viral Story: बेलारूस की लड़की से शादी कर मालामाल हुआ मुंबई का लड़का, सरकार दे रही इतना पैसा