Bengaluru Hit And Run Case: बेंगलुरु के मगदी रोड पर मंगलवार (7 जनवरी) को एक बुजुर्ग को स्कूटर के पीछे घसीटते हुए ले जाने का वीडियो देखने को मिला था. इस मामले में बेंगलुरु पुलिस कार्रवाई करते हुए आरोपी स्कूटर चालक को गिरफ्तार कर लिया है. पश्चिम बेंगलुरु के डीसीपी ने कहा है कि दोपहिया चालक को गोविंदराज नगर पुलिस ने पकड़ लिया है. आरोपी से पूछताछ की जा रही है. 


इस वीडियो में स्कूटर चालक बुजुर्ग को घसीट रहा है. वीडियो में देखा गया की स्कूटी के पीछे एक बुजुर्ग लटका है और स्कूटी चालक बुजुर्ग को देख रहा है लेकिन वह अपनी स्कूटी नहीं रोक रहा था.  बता दें कि,  आदमी स्कूटी के पीछे बैठे व्यक्ति की सीट के हैंडल से लटका हुआ था. वहां मौजूद अन्य चालकों और राहगीरों ने स्कूटी चालक को रोकने के लिए उसका पीछा भी कर रहे थे. रिपोर्ट के मुताबिक लगभग 1 किलोमीटर के बाद स्कूटी चालक रुक जाता है.वीडियो में ऐसा लग रहा है कि स्कूटर एक दुर्घटना का शिकार हुआ था. क्योंकि स्कूटर के पुर्जे टूट गए थे.


71 वर्षीय बुजुर्ग को एक स्कूटी ने घसीटा
बेंगलुरु में हुए इस मामले पर  पुलिस एक्शन मोड में है. इस घटना की जांच की जा रही है. वीडियो बहुत ही डरावना था. बता दें कि, स्कूटर सवार युवक नयनदहल्ली का रहने वाला है. युवक का नाम साहिल है. पुलिस अधिकारी ने बताया कि पीड़ित एक कार चालक है. पीड़ित का नाम मुथप्पा है. वह कार चला कर जिंदगी गुजरता है. मुथप्पा की उम्र 71 वर्ष है. 






भागने के चक्कर में स्कूटी सवार बना हैवान
एक रिपोर्ट के अनुसार, बाइकर मंगलवार दोपहर एक एसयूवी से टकरा गया था, और जब उसको पकड़ने का कोशिश किया गया तो वह भागने का प्रयास किया और भागने लगा. ऐसे में एसयूवी चालक उसको रोकने की कोशिश किया था. जब स्कूटर चालक नहीं रुका तो एसयूवी चालक उसके स्कूटर पर लटक गया था. स्कूटी चालक भागने के चक्कर में एसयूवी चालक को होसहल्ली मेट्रो स्टेशन तक लगभग एक किलोमीटर तक खींच लिया था. एक अन्य बाइक सवार और एक ऑटो रिक्शा चालक ने स्कूटर को लगभग एक किलोमीटर तक खींचने के बाद रोक लिया. पीड़ित मुथप्पा का इलाज फिलहाल शहर के एक अस्पताल में चल रहा है. इस मामले को दर्ज कर लिया गया है. पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है.


घटना का वीडियो हुआ वायरल
घटना का वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि घटनास्‍थल पर क्‍या हुआ. इस घटना की बेंगलुरू पुलिस ने पुष्टि की है. जानकारी के मुताबिक, सड़क पर जब लोगों ने देखा कि युवक एक बुजुर्ग को स्कूटी से घसीटते हुए ले जा रहा है तो अन्‍य वाहन चालकों ने उसे घेरकर रोका. उसके बाद युवक को खूब पीटा. वहीं, बुजुर्ग को स्कूटी से घसीटने की घटना का कुछ लोगों ने वीडियो भी बनाया.


एक सप्ताह पहले ही हुआ था दिल्ली में ऐसा केस 
बता दें कि, एक ऐसा ही मामला दिल्ली के कंझावला में 1 जनवरी की रात को देखने को मिला था. गौरतलब है कि एक जनवरी को कंझावला में अंजलि सिंह नाम की युवती का शव मिला था. अंजलि सिंह (Anjali Singh) नए साल की रात अपनी स्कूटी से घर जा रही थी तभी एक कार ने उसको टक्कर मार दी थी. कार युवती को सुल्तानपुरी से कंझावला (Kanjhawala) तक 12 किलोमीटर तक घसीटती ले गई थी. 


Mumbai Airport: अंडरवियर में छुपाकर 4.54 करोड़ रुपये का सोना ला रहे थे दो यात्री, मुंबई एयरपोर्ट पर पकड़े गए