Best Clubs in Chandigarh: चंडीगढ़ (Chandigarh) को लोग सेलिब्रेशन में कोई कसर नहीं छोड़ते. चाहे नया साल हो या वीकेंड, वे अक्सर पार्टी करते नगर आते हैं. इस शहर में 600 से ज्यादा होटल (Hotel) हैं तो वहीं, 120 के करीब क्लब, बार और डिस्कोथेक हैं. आइए जानते हैं कि चंडीगढ़ में सबसे अच्छे क्लब कौन कौन से हैं. शहर के मध्यमार्ग में ही 70 से ज्यादा क्लब और डिस्कोथेक हैं. वीकेंड के जश्न के लिए सभी होटल और क्लब सहित डिस्कोथेक और रेस्टोरेंट शहवासियों के इंतजार में सज चुके हैं. चंडीगढ़ में पंजाब, हरियाणा और हिमाचल प्रदेश से युवा खास तौर पर पहुंचते हैं.
चंडीगढ़ में सबसे अच्छे क्लब इस प्रकार हैं
- प्लेबॉय क्लब चंडीगढ़ (Playboy Club Chandigarh)
- ब्री ब्रोर्ज (Brew Bros)
- पीरामीड इलानेट (Pyramid Elante)
- द ग्रेट बीयर (The Great Bear)
- पारा क्लब (Paara Club)
- मिनीस्ट्री ऑफ बार एक्सचेंज (Ministry of Bar Exchange)
- पेडलर्स चंडीगढ़ (Peddlers Chandigarh)
- ब्री स्टेट चंडीगढ़ (Brew Estate Chandigarh)
- बीच एंड ब्री (Beach n Brew)
- बोटहाउस इलानेट (Boathouse Elante)
- किटी सू चंडीगढ़ (Kitty Su Chandigarh)
- पॉयजन चंडीगढ़ (Poison Chandigarh)
- होप एंड ग्रैंस (Hops n Grains)
- एफ बार एंड लांज (F Bar & Lounge)
जानें- कब तक खुले रहते हैं क्लब
चंडीगढ़ में नाइट क्लब के 1 बजे रात तक खोलने का आधिकारिक नियम है, लेकिन कोरोना माहामारी की वजह से नाइट कर्फ्यू की वजह से इन क्लब्स को रात 11 बजे से पहले ही बंद करना पड़ता था जिससे इसके मालिकों को काफी रेवेन्यू लॉस का शिकार होना पड़ा. लेकिन जानकारी के मुताबिक अब ये सारे नाइट क्लब और पब रात के एक बजे तक खुल रहे हैं.
ये भी पढ़ें-