Nanad Bhabhi Viral Video: सोशल मीडिया पर अक्सर तरह-तरह के वीडियोज वायरल (Viral Videos) होते रहते हैं, जो कभी हंसाते हैं तो कभी रूलाते हैं तो कभी एंटरटेन करते हैं. इन वीडियोज में सिंगिंग और डांसिंग से जुड़े वीडियोज (Dance Videos) भी खूब होते हैं, जिन्हें लोग पसंद भी करते हैं. खासकर देवर-भाभी या ननद-भाभी का डांस हो तो फिर लोग उसपर टूट ही पड़ते हैं. ऐसा ही एक वीडियो आजकल सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, जिसमें ननद-भाभी जबरदस्त ठुमके लगाते नजर आ रही हैं. दरअसल, वीडियो में नई नवेली दुल्हन अपने ननद के साथ लाल रंग की साड़ी में ठुमके लगाती नजर आ रही है.


वायरल वीडियो में जो गाना बज रहा है. वह एक हरियाणावी गाना है जिसका बोल '52 गज का दामन' है. इस गाने को फेमस गायिका रेणुका पंवारने गाया है उनका यह गाना बेहद ही फेमस है. उनके इस गाने पर कई लोग रील्स बनाकर सोशल मीडिया पर डालते रहते है जो वायरल हो जाता है.



वीडियो के कमेंट में लोगोम ने क्या कहा 


वैसे तो यह वीडियो 1 साल पुराना है, लेकिन इसे अब भी खूब पसंद कर रहे हैं. यूट्यूब पर इस वीडियो को byohbaraat नाम के चैनस ने शेयर किया था, जिसे अब तक 1.4 करोड़ से भी अधिक बार देखा जा चुका है, जबकि 1 लाख से अधिक लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है और डांस देखने के बाद तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं भी दी हैं. किसी का कहना है कि पुरा डांस कर लिया सर से पल्लू नहीं गिरने दिया  वाह, बेहतरीन डांस तो कोई कह रहा है कि ईश्वर सभी को ऐसा ससुराल दे,जहां बहुएं इसी तरह हंसी खुशी नाचती रही. ईश्वर आपकों ऐसे ही हंसी खुशी रखे. 


ये भी पढ़ें: Gori Nagori profile: डांस करने से रोकता रहा परिवार लेकिन नहीं मानी हार, जानें- हरियाणा-राजस्थान की शकीरा गोरी नागोरी कैसे हुई फेमस?