Chandigarh News: पंजाब के समराला में लोहड़ी के अवसर पर प्रतिबंधित चीनी मांझे की चपेट में आने से पांच साल के एक बच्चे का चेहरा बुरी तहर कट गया. चीनी मांझे की वजह से घाव इतने गहरे हो गए कि परिवार के लोग घबरा गए. डॉक्टर ने बच्चे के चेहरे पर 20 टांके लगाए हैं. वहीं, लड़के के परिवार वे पुलिस विभाग पर आरोप लगाए हैं. जानकारी के मुताबिक, यह परिवार गुरुद्वारे से लौट रहा था, जब ये घटना हुई.
न्यूज 18 की एक रिपोर्ट के मुताबिक, घटना के बारे में घायल बच्चे के पिता विक्रमजीत सिंह ने बताया कि उनका पांच साल का बच्चा गुरुद्वारे से लौटते वक्त पतंग देखकर उत्साहित हो गया था. उसने अचानक ही गाड़ी का शीशा खोल दिया, जिसे खोलते ही पतंग की चीनी मांझा बच्चे के चेहरे पर लिपट गया और वह बुरी तरह घायल हो गया. इसके बाद बच्चे को लुधियाना के फोर्टिस अस्पताल ले जाया गया, जहां से उसे डीएमसीएच रेफर कर दिया गया. वहीं, लुधियाना के साहनेवाल और कोहाड़ा के दो निवासी और एक कबूतर भी चीनी मांझे में फंसकर घायल हो गए. एक अखबार एजेंसी के मालिक चमन लाल सड़क पर अपनी साइकिल से जा रहे थे, तभी पतंग उड़ाने वाला चीनी मांझा उनकी साइकिल में फंस गया. इससे वह गिर गए और उनके हाथ में चोट लग गई.
फरिदाबाद में पुलिस ने चीनी मांझे पर लगाया बैन
वहीं, फरीदाबाद पुलिस ने जिले में चाइनीज मांझा और नायलॉन की रस्सी रखने और बेचने पर पूर्ण प्रतिबंध लगा दिया है. पुलिस ने कहा कि कानून का उल्लंघन करने वाले पर पांच साल की जेल और एक लाख रुपये का जुर्माना लगाया जाएगा. फरीदाबाद के पुलिस कमिश्नर विकास कुमार अरोड़ा ने चीनी मांझे से घायल होने की बढ़ती घटनाओं को संज्ञान में लेते हुए पतंग उड़ाने में इस्तेमाल होने वाले चाइनीज मांझा बेचने वाले दुकानदारों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश पुलिस को दिए हैं.
ये भी पढ़ें-