Chandigarh Tourist Place: चंडीगढ़ को सपनों का शहर कहा जाता है. चंडीगढ़ काफी खूबसूरत शहर है. इस शहर को ब्यूटीफुल भी कहा जाता है. कपल्स को घुमने के चंडीगढ़ एक शानदार जगह हैं. क्योंकि यह शहर ब्यूटीफुल नाम से प्रसिद्ध है. इसके साथ ही चंडीगढ़ में कपल्स को घूमने के लिए कई टूरिस्ट स्पॉट हैं. कपल्स को यहां जाना चाहिए. अगर आपको घूमना पसंद है तो आपको चंडीगढ़ जाना चाहिए. यहां पहुंचने से दिल खुश हो जाता है.
सिटी ब्यूटीफुल में कई ऐसी जगह हैं, जहां आप घूमने के लिए जा सकते हैं, लेकिन हम आपको 5 फेमस टूरिस्ट स्पॉट के बारे में बताएंगे जहां घूमने के लिए कपल्स को एक बार जरूर जाना चाहिए.
1. जाकिर हुसैन रोज गार्डन (Zakir Hussain Rose Garden)
चंडीगढ़ में बना 1967 में बना रोज गार्डन को जाकिर हुसैन रोज गार्डन के नाम से भी जाना जाता है. चंडीगढ़ का यह रोज गार्डन काफी खूबसूरत है. रोज गार्डन 17 एकड़ में फैला हुआ है. इस खूबसूरत रोज गार्डन में 17000 तरह के पौधों को लगाया गया है. इस शानदार बाग में 1600 किस्म के गुलाब के फूल देखे जा सकते हैं. बता दें कि इस खूबसूरत गार्डन में गुलाब के अलावा बाहेरा,कपूर, बेल, हारर और पीले गुलमोहर के पौधों को भी लगाया गया है. जिससे इसकी खूबसूरती में चार चांद लग जाते हैं. रोज फेस्टिवल को चंडीगढ़ के रोज गार्डन में हर साल फरवरी या मार्च में मनाया जाता है. बता दें कि इस अवसर पर कपल्स के अलावा बहुत से टूरिस्ट चंडीगढ़ जाते हैं. लोग इस रोज गार्डन में जाकर गुलाबों की विभिन्न किस्मों को प्रदर्शित करते हैं.
2. सुखना लेक (Sukhna Lake), चंडीगढ़
यह कपल्स के लिए चंडीगढ़ में घूमने के लिए दूसरी सबसे अच्छी जगह है. बता दें कि सुखना लेक चंडीगढ़ के सबसे फेमस टूरिस्ट प्लेस में से एक है. सुखना झील से शिवालिक की पहाड़ियां नजर आती है. इस झील का निर्माण 1958 में हुआ था. कपल्स इस झील को खूब पसंद करते हैं. इसकी खूबसूरती लोगों को कायल कर देती है. सुखना झील की बोटिंग सबसे फेमस है. अगर आप सुखना लेक जाते हैं तो इसका मजा जरूर लें. सुखना झील का पानी सुरज के किरणों से काफी चमचमाता है. सूरज की रौशनी झील के पानी को और खूबसूरत बना देता है. यहां पर दिनभर टूरिस्ट आते-जाते रहते हैं.
3. आर्ट गैलरी और सरकारी संग्रहालय (Government Museum and Art Gallery)
सरकारी संग्रहालय और आर्ट गैलरी को 1947 के भारत-पाकिस्तान विभाजन के परिणामस्वरूप बनाया गया था. आर्ट गैलरी को टूरिस्ट काफी पसंद करते हैं. इसको डिजाइन किया था ली कोरबुसियर ने. इस शानदार भवन को देखने के लिए यहां टूरिस्ट हमेशा आते हैं. बते दें कि इस भवन में एक ऑडिटोरियम और एक कैफेटेरिया है.
4. रॉक गार्डन (Rock Garden of Chandigarh)
चंडीगढ़ का रॉक गार्डन 40 एकड़ में फैला है. अगर आप चंडीगढ़ घूमने का प्लान बना रहे हैं तो आपको शहर का सबसे फेमस टूरिस्ट स्पॉट रॉक गार्डन जरूर घूमना चाहिए. बता दें कि चंडीगढ़ का रॉक गार्डन दुनिया के सबसे फेमस गार्डन में शुमार है. इसको डिजाइन किया था देश के मशहूर रॉक आर्टिस्ट नेकचंन ने. इस गार्डन को वेस्ट मटेरियल से 40 एकड़ में तैयार किया गया था. इसका निर्माण नेक चन्द सैनी ने करवाया था. इस गार्डन में बहुत सी मूर्तियां है जिसे सिरामिक, प्लास्टिक बोतलों, पुरानी चूड़ियां और टाइल्स इत्यादि से बनाया गया है. यह गार्डन सुखना लेक के पास है. रॉक गार्डन का खुलने का समय है सुबह 9 बजे. इस गार्डन को घूमने के लिए टिकट लगता है. इस गार्डन को घूमने के लिए 40 रुपये का टिकट लगता है. यहां पर लोग अपने परिवार के साथ आते हैं. इसके साथ ही यह जगह कपल्स के लिए भी एकदम बेस्ट है.
5. जापानी गार्डन (Japanese Garden)
जापानी गार्डन चंडीगढ़ा के सबसे ज्यादा घूमे जाने वाले टूरिस्ट स्पॉट में से एक हैं. यह गार्डन बहुत खूबसूरत है. इसको टूरिस्ट स्पॉट के लिस्ट में नया नया जोड़ा गया है. हरा-भरा गार्डन देखने काफी आकर्षक है. इस गार्डन में जाने के लिए आपको जापानी कराकृति से भरी भूमिगत सुरंग से गुजरना होगा. टूरिस्ट इस गार्डन को घूमना काफी पसंद करते हैं. यह कपल्स के लिए भी काफी शानदार है. कपल्स के लिए चंडीगढ़ में घूमने के लिए खूबसूरत जगहों में से एक है.
ये भी पढ़ें: Viral Video: मुंबई में जिम के बाहर पैपराजी को कैसे पोज देती हैं मलाइका अरोड़ा? स्टाइल कॉपी कर वायरल हुई ये लड़की