Chandigarh Dance Viral Video: हम सभी जानते है कि शादियों में बॉलीवुड के गानों को बजाया जाता है और डांस भी किया जाता है. सोशल मीडिया पर आए दिन कई ऐसे वायरल वीडियो देखने को मिलता है. अभी हाल ही में एक शादी का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. शादी का यह वीडियो चंडीगढ़ का है. चंडीगढ़ के  एक शादी में दूल्हे के दोस्तों ने जमकर डांस किया है. पठान फिल्म का गाना बज रहा है और शादी के स्टेज पर दूल्हे के दोस्त सब जमकर बेशरम रंग गाने पर थिरक रहे हैं. 


शादी में पठान फिल्म के गाने 'बेशरम रंग' पर बाराती जमकर थिरकते दिख रहे हैं. बता दें कि फिल्म का गाना रिलीज होने से पहले ही विवादों के घेरे में था. फिल्म पठान का गाना 'बेशरम रंग' विवादों के साथ-साथ फैंस पर भी अपना रंग चढ़ा दिया है. विवाद के बाद भी इस गाने ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. चारों तरफ इस गाने को बजाया जा रहा  है और इस गाने पर जोर से थिरक भी रहे हैं. 


'बेशरम रंग' गाने पर थिरके लड़के 
इस वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि इस शादी समारोह में कुछ लड़के स्टेज पर 'बेशरम रंग' में रंग गए हैं. इस गाने पर जमकर थिरक रहे हैं. शादी के इस वीडियो में देखा जा सकता है कि लड़के दिपीका पादुकोण का भी कॉपी कर रहे हैं. लड़के दीपिका का डांस मूव्स को कॉपी कर रहे हैं. दिपिका की तरह ही डांस कर रहे हैं. इस वीडियो को लोग काफी पसंद कर रहे हैं. 






एक यूजर ने किया इंस्टाग्राम पर अपलोड
इस वायरल वीडियो को twistersweddingchoreography नाम के एक इंस्टाग्राम के एक यूजर ने अपलोड किया है. इसके बाद यह वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है. शादी के इस वीडियो को खूब देखा जा रहा है. इसको काफी पसंद भी किया जा रहा है. 


बॉक्स ऑफिस पर शाहरुख का धमाका
शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण की फिल्म पठान कमाई के मामले में हर दिन एक नया इतिहास रच रही है. इस मूवी ने बॉक्स ऑफिस पर सुनामी ला दी है. 'पठान' दुनियाभर में ताबड़तोड़ कमाई कर रही है. रिलीज के आठवें दिन फिल्म का वर्ल्डवाइड ग्रोस कलेक्शन 600 करोड़ को पार कर चुका है और अब ये बहुत तेजी से 700 करोड़ की ओर बढ़ रहा है. पठान फिल्म की तरह ही शादी का यह वीडियो भी काफी हिट हो रहा है. यूजर्स इस वीडियो को काफी तेजी से वायरल कर  रहे हैं और कमेंट भी कर रहे हैं. 


ये भी पढ़ें: Haunted Places in Punjab: पंजाब की वो जगहें जहां दिन में भी जाने से कांपते हैं लोग, डरावना रहा है यहां का इतिहास