Watch: बुजुर्ग कलाकार ने दिलाई सिद्धू मूसेवाला की याद, चंडीगढ़ की सड़कों पर सारंगी से बजाई उनके गाने की धुन, देखें वीडियो
Chandigarh Viral Video: वीडियो में जमीन पर बैठा बुड़ा व्यक्ति सफ़ेद कुर्ता पजामा पहने रावणहत्था यन्त्र बजाता हुआ दिख रहा है. शख्स पंजाब के नामी सिंगर सिद्धू मूसेवाला के '295' गाने की धुन पर बजा रहा है.
![Watch: बुजुर्ग कलाकार ने दिलाई सिद्धू मूसेवाला की याद, चंडीगढ़ की सड़कों पर सारंगी से बजाई उनके गाने की धुन, देखें वीडियो Chandigarh elderly man plays Sidhu Moosewala’s ‘295’ on Sarangi watch viral video Watch: बुजुर्ग कलाकार ने दिलाई सिद्धू मूसेवाला की याद, चंडीगढ़ की सड़कों पर सारंगी से बजाई उनके गाने की धुन, देखें वीडियो](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/03/28/c237341c60e59b498a79a7a6eaa3a66b1679988572298664_original.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Mooseawala Song Tune: सोशल मीडिया पर जहां अजीब गरीब वीडियो वायरल होती है, वही इस पर उन लोगों को भी जगह मिलती है जिनके पास अपना टैलेंट दिखाने का कोई प्लेटफार्म नहीं होता है. सोशल मैदा की मदद से ऐसे ही एक चंडीगढ़ के आर्टिस्ट को रातों रात शोहरत मिली है. चंडीगढ़ की सड़क पर रावणहत्था बजाते हुए बूढ़े कलाकार की वीडियो तेजी से वायरल हो रही है.
व्यक्ति ने बजायी मूसेवाला के गाने की धुन
इस आर्टिस्ट की वीडियो 'सकून सिंह' (Sakoon Singh) नाम की यूजर ने ट्विटर पर शेयर की है. उन्होंने वीडियो शेयर करते हुए साथ में वीडियो में दिख रही जगह का पता बताया. उन्होंने लिखा,'सेक्टर 17, चंडीगढ़. क्या आप धुन पहचान सकते है (Can you guess the tune) ?'. वीडियो में जमीन पर बैठा एक बुड़ा व्यक्ति सफ़ेद कुर्ता पजामा पहने रावणहत्था यन्त्र बजाता हुआ दिख रहा है. ध्यान से सुनने पर पता चल रहा है की शख्स पंजाब के नामी सिंगर सिद्धू मूसेवाला के '295' गाने की धुन पर बजा रहा है. गौरतलब है कि गाने की प्रेरणा धारा 295 (IPC Section 295) के तहत किसी भी वर्ग के धर्म या धार्मिक विश्वासों का अपमान करके उसकी धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाना एक गैर-जमानती अपराध है.
कलाकार की कला हुई वायरल
इस व्यक्ति की कला को लोग तेजी से शेयर कर रहे है. ट्विटर पर व्यक्ति को मूसेवाला गाना की धुन बजाते हुए को अब तक डेढ़ लाख से ज्यादा लोग देख चुके है. वीडियो को 357 बार रीट्वीट और करीब 3 हजार लाइक्स मिले है. कई यूजर सिंगर सिद्धू मूसेवाला को याद कर रहे है. बता दे कि सिद्धू मूसेवाला को पिछले साल एक साज़िश में गोली मारकर मौत के घाट उतर दिया था. एक यूजर ने वीडियो पर कमेंट किया, 'इस कलाकार को सड़कों पर भीख मांगते देख दुख होता है'. वही अन्य यूजर ने कहा, 'जब कभी मुझे ये मिल जाते है तो मैं ऑफिस के बाहर बैठकर सुनता हूं'
ये भी पढ़ें -
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)