Pathaan: क्या चंडीगढ़ में रिलीज होगी Shah Rukh Khan की फिल्म 'पठान'? बजरंग दल की चेतावनी के बाद उठे सवाल
Shah Rukh Khan Pathaan Release Date: बड़ा सवाल ये है कि क्या चंडीगढ़ में यह फिल्म रिलीज होगी. दरअसल, अंतरराष्ट्रीय हिन्दू परिषद और राष्ट्रीय बजरंग दल ने इस फिल्म के रिलीज को रोकने की मांग की थी.
Pathaan Controversy: देशभर में शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की पठान (Pathaan) को लेकर छिड़े विवाद के बीच 25 जनवरी को फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज होगी. इस फिल्म में शाहरुख के अलावा सुपरस्टार जॉन अब्राहम (John Abraham) लीड रोल में दिखेंगे. इन सबके बीच बड़ा सवाल ये है कि क्या चंडीगढ़ (Chandigarh) में यह फिल्म रिलीज होगी. दरअसल, अंतरराष्ट्रीय हिन्दू परिषद और राष्ट्रीय बजरंग दल के चंडीगढ़/पंजाब के अध्यक्ष विजय सिंह भारद्वाज ने इस फिल्म के रिलीज को रोकने की मांग की थी. उन्होंने इसको लेकर चंडीगढ़ के डिप्टी कमिश्नर विनय प्रताप सिंह को शिकायत भी की थी.
विजय सिंह भारद्वाज ने कहा था कि शाहरुख खान की फिल्म पठान में एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण ने भगवा रंग के कपड़े पहनकर फिल्म के गाने पर डांस किया है. उस गाने में भगवा रंग को बेशर्म रंग कहा गया है. शिकायत में ये भी कहा गया कि गाने में हिंदुओं की भावनाओं को ठेस पहुंचाया गया है. विजय सिंह भारद्वाज ने इस फिल्म को चंडीगढ़ के किसी भी थिएटर में रिलीज न करने का अनुरोध किया था. उन्होंने कहा था कि शहर में कानून व्यवस्था बनी रहनी चाहिए.
25 जनवरी को रिलीज होगी फिल्म पठान
शाहरुख और दीपिका पादुकोण स्टारर पठान 25 जनवरी को रिलीज होने के लिए तैयार हैं. सिद्धार्थ आनंद निर्देशित फिल्म में जॉन अब्राहम, डिम्पल कपाड़िया और आशुतोष राणा भी अहम किरदारों में नजर आएंगे. फिल्म हिंदी के साथ तमिल और तेलुगु में भी रिलीज की जाएगी.
अप्रैल में ओटीटी पर आएगी 'पठान'
बार एंड बेंच की रिपोर्ट के अनुसार, अदालत ने निर्माताओं को 20 फरवरी तक रिपोर्ट दाखिल करने के निर्देश दिये हैं. वहीं, सीबीएफसी से 10 मार्च तक फैसला करने को कहा है. हालांकि, सिनेमाघरों में रिलीज को लेकर अदालत ने कोई निर्देश नहीं दिया है, क्योंकि फिल्म की रिलीज नजदीक है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, फिल्म अप्रैल में ओटीटी पर आ सकती है. इसलिए, ओटीटी वर्जन में सारे बदलाव करना जरूरी है.