(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Chandigarh Schools Closed: कड़ाके की ठंड के बीच छात्रों को राहत, 21 जनवरी तक बंद रहेंगे 8वीं तक के सभी स्कूल
Chandigarh News: शुक्रवार को शिक्षा विभाग ने इस संबंध में फैसला लिया है. हालांकि अभी 9वीं से 12वीं तक के विद्यार्थियों की कक्षाएं जारी रहेंगी.
Chandigarh School Closed: कड़ाके की ठंड को देखते हुए चंडीगढ़ के स्कूलों में 8वीं क्लास तक के छात्रों के शीतकालीन अवकाश को बढ़ा दिया गया है. इस संबंध में जिला कार्यालय की ओर से आदेश जारी किया गया है. आदेश के अनुसार, 8वीं तक के स्कूलों में 21 जनवरी तक छुट्टी घोषित की गई है. वहीं क्लास 9 से 12वीं तक के लिए स्कूल पिछले निर्देशों के अनुसार ही चलेंगे. स्कूल नौ बजे से खुलेंगे. शिक्षा विभाग ने ठंड को देखते हुए पहली से आठवीं कक्षा तक के विद्यार्थियों की सर्दियों की छुट्टियां 21 जनवरी तक बढ़ा दी हैं.
शुक्रवार को शिक्षा विभाग ने इस संबंध में फैसला लिया है. हालांकि अभी 9वीं से 12वीं तक के विद्यार्थियों की कक्षाएं जारी रहेंगी. निर्देश के अनुसार, केंद्र शासित प्रदेश के सरकारी, सरकारी सहायता प्राप्त और मान्यता प्राप्त निजी स्कूलों में कक्षा 8 तक के छात्रों के लिए शीतकालीन अवकाश 21 जनवरी 2023 तक बढ़ा दिया गया है. हालांकि, कक्षा 9 से 12 तक की कक्षाएं पूर्व के अनुसार जारी रहेंगी. इससे पहले चंडीगढ़ में लगातार पड़ रही ठंड के चलते स्कूलों की छुट्टियां 14 जनवरी तक बढ़ाई गई थीं.
आईएमडी ने दी ये जानकारी
आईएमडी ने कहा, "15 जनवरी को उत्तरी राजस्थान के कुछ हिस्सों में शीतलहर से गंभीर शीत लहर की स्थिति और हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़ में अलग-अलग इलाकों में शीतलहर की स्थिति की संभावना है." आईएमडी के अनुसार, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ और दिल्ली के कुछ हिस्सों में घने से बहुत घने कोहरे की संभावना है. वहीं, जम्मू संभाग, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, उत्तर मध्य प्रदेश और बिहार में अलग-अलग इलाकों में घना कोहरा छाने की संभावना है, जबकि उत्तर प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में दिन में ठंड की स्थिति रहने की संभावना है.
ये भी पढ़ें-