Chandigarh Sukhna Lake News: चंडीगढ़ की पहचान बनी सुखना लेक पानी लगातार घटता जा रहा है. बढ़ती गर्मी के बीच पानी की कमी से सुखना लेक सूखने की कगार पर है. लेक को अब अच्छी बारिश का इंतजार है ताकि पानी का स्तर फिर उसी जगह पर पहुंच पाए, जहां पर पहले तक था. चंडीगढ़ शहर के खूबसूरत इलाकों में से एक सुखना लेक भी है. इसके किनारे कुछ पल बिताने के लिए लोगों का हुजूम अक्सर यहां नजर आता है.
बढ़ती गर्मी से भी सूख रहा सुखना लेक का पानी
हिमाचल की शिवालिक की पहाड़ियों की तलहटी में बनी सुखना लेक में पानी आने का मुख्य स्त्रोत तो बारिश ही है. शहर में पिछले काफी दिनों से जबरदस्त गर्मी पड़ रही है. लेकिन, अभी बारिश का कोई अता पता नहीं है. इस साल अभी तक बहुत कम ही बारिश देखने को मिली है. जोरदार गर्मी में झील का पानी गर्म होकर उड़ रहा है. इसकी वजह से जल स्तर लगातार कम हो रहा है. अगर आने वाले दिनों में बारिश नहीं हुई तो सुखना लेक का पानी और कम होता चला जाएगा.
चंडीगढ़ में 22 जून तक प्री-मानसून की संभावना
इन दिनों चंडीगढ़ में तापमान लगातार बढ़ता जा रहा है. मौसम विभाग ने 14 जून तक हीटवेव का अलर्ट जारी किया है. इस दौरान तेज लू चलने की संभावना जताई है. मौसम विभाग के अनुसार, चंडीगढ़ में 20 जून तक तापमान ऐसे ही गर्म रहने वाला है. इसके बाद 22 जून तक प्री-मानसून की बारिश होने की संभावना है.
22 जून से प्री-मानसून की बारिश होती है तो तापमान में थोड़ी कमी आने की संभावना है. इसके बाद 28 जून से मानसून दस्तक देने वाला है. तब चंडीगढ़ और आसपास के लोगों को गर्मी से राहत मिलने की संभावना है. साथ ही अच्छी बारिश होने से सुखना लेक फिर से पानी से गुलजार हो सकती है.
यह भी पढ़ें: कैथल में सिख युवक की पिटाई पर भड़के चरणजीत सिंह चन्नी, BJP-कंगना रनौत पर बोला हमला, 'पंजाब में हिंदुओं...'