Chandigarh MMS Leak Case: मोहाली (Mohali) की चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी (Chandigarh University) में पिछले साल 60 लड़कियों के नहाते हुए वीडियो बनाने का मामला सामने आया था. इसके बाद यूनिवर्सिटी में छात्रों ने परिसर में जमकर बवाल किया था. दो दिनों तक हाई वोल्टेज ड्रामा चला और स्टूडेंट्स धरने पर बैठ गए. प्रशासन (Punjab Administration) ने कार्रवाई का आश्वासन दिया तो धरना (Protest) खत्म हुआ.
इस मामले में खुलासा हुआ कि भारतीय सेना का एक जवान हॉस्टल में रहने वाली लड़कियों के अश्लील वीडियो बनाने को मजबूर कर रहा था. इस खुलासे में पता चला कि आरोपी लड़की ने वीडियो बनाकर अपने जानने वाले लड़के के पास भेजा और उस लड़के ने सेना के जवान के पास भेज दिया. इसके बाद ये जवान ब्लैकमेल करने लगा कि लड़कियों की और वीडियो भेजी जाएं. सोशल मीडिया पर इस घटना की वीडियो बहुत तेजी से वायरल हुआ था.
इस घटना की वीडिया आया सामने
छात्र-छात्राओं ने उस वक्त आंदोलन शुरू कर दिया जब यह बात सामने आई कि कुछ युवतियों के आपत्तिजनक वीडियो वायरल हो गए हैं. स्टूडेंट्स के नीचे से पांव तले जमीन तब खिसक गई जब उन्हें यह पता चला कि ऐसा करने वाला कोई और नहीं, उनके ही बीच की छात्र है. हालांकि जिले के एसएसपी विवेक शील सोनी ने दावा किया कि अभी तक सिर्फ एक ही वीडियो सामने आया है जो आरोपी का ही है.
इस मामले में आरोपी रंकज वर्मा को गिरफ्तार किया गया था. हालांकि खरड़ कोर्ट ने उसे नियमित जमानत दे दी और उसे रिहा कर दिया गया. कोर्ट ने एक लाख रुपये का बेल बॉन्ड भरवाकर उसकी जमानत याचिका मंजूर की. वह 18 सितंबर, 2022 से न्यायिक हिरासत में था.
कोर्ट ने क्या कहते हुए दी जमानत
बता दें कि इससे पहले सुनवाई पूरी होने के बाद कोर्ट ने 6 अक्टूबर तक के लिए फैसला सुरक्षित रखा था. अदालत ने गुरुवार को आरोपी को यह कहते हुए जमानत दे दी कि उसकी महिला आरोपी से कोई बातचीत नहीं हुई. मामले में उसकी संलिप्तता उसकी तस्वीर के कारण थी. न्यायिक मजिस्ट्रेट निधि सैनी की अदालत ने आदेशों में कहा कि महिला आरोपी के साथ वर्तमान आरोपी की कोई बातचीत नहीं पाई गई है.