Delhi-Chandigarh Expressway: अब केवल 2 घंटे में कर सकेंगे दिल्ली से चंडीगढ़ तक का सफर, जानें क्या है NHAI का रूट चार्ट
Delhi To Chandigarh In 2 Hours: नेशनल अथॉरिटी ऑफ इंडिया के मुताबिक दिल्ली से चंडीगढ़ तक का सफर केवल 2 घंटे में तय किया जाएगा.
Delhi To Chandigarh In 2 Hours: नेशनल अथॉरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) का कहना है कि दिल्ली हवाई अड्डे से चंड़ीगढ़ (Delhi To Chandigarh) तक का सफर मात्र 2 घंटे में तय किया जाएगा. बता दें कि अभी दिल्ली से चंडीगढ़ जाने में लगभग 5-6 घंटे का समय लगता है. दिल्ली और चंडीगढ़ की दूरी सिर्फ 20 किलोमीटर है. इसके बावजूद दिल्ली से चंडीगढ़ जाने में 5-6 घंटे लग जाते हैं. अब दिल्ली से चंडीगढ़ जाने में महज 2 घंटे लगेंगे.
नेशनल अथॉरिटी ऑफ इंडिया के एक सीनियर अधिकारी ने कहा कि दिल्ली से चंडीगढ़ मात्र 2 घंटे में जाने के लिए एक रूट का चार्ट बनाया गया है. उन्होंने कहा कि इस रूट को फॉलो कर के दिल्ली से चंडीगढ़ केवल 2 घंटे में जाया जा सकता है. नेशनल अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने इस रूट का चार्ट निकाला है. दिल्ली से चंडीगढ़ जाने के लिए आपको सड़क पर एक नया साइन बोर्ड लगाया गया है. उस साइन बोर्ड को फॉलो कर के यह सफर तय किया जा सकता है. यात्रियों को नय साइन बोर्ड के जरिए जानकारी दी जाएगी. द्वारका एक्सप्रेसवे, हवाई अड्डे से टेक ऑफ प्वाइंट, यात्रियों को जम्मू, अमृतसर और कटरा जैसे अपने गंतव्य तक जाने के लिए जानकारी दी जाएगी.
अधिकारी ने कहा कि यात्रियों को द्वारका एक्सप्रेसवे पर यात्रा करने की जरूरत होगी और शहरी विस्तार रोड से बहादुरगढ़ में पहले से ही तैयार केएमपी एक्सप्रेसवे तक पहुंचना होगा. यह 40 किमी की ड्राइव होगी. फिर लगभग 10 किमी केएमपी एक्सप्रेसवे को कवर करने के बाद वे दिल्ली-कटरा एक्सप्रेसवे को लगभग 80 किमी तक ले जाएंगे. इसके बाद वो अंबाला से चंडीगढ़ की ओर जाने के लिए ट्रांस-हरियाणा एक्सप्रेसवे ले जाएंगे. सभी इंटरचेंज को यात्रा को सुचारू बनाने के लिए डिज़ाइन किया गया है.
पिछड़े इलाकों में विकास को प्रोत्साहन मिलेगा
राजमार्ग परियोजनाओं देश के विकास के लिए महत्वपूर्ण है.देश के कोने-कोने को सड़क के जरिए जोड़ने का काम किया जा रहा है. एक रिपोर्ट के मुताबिक केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा था कि पंजाब,हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और जम्मू कश्मीर, देश के पश्चिम भागों से बेहतर संपर्क सुविधा से औद्योगिक वृद्धि को और गति मिलेगी. उन्होंने कहा था कि इन महत्वपूर्ण परियोजनाओं से बड़े शहरों में भीड़-भाड़ कम होगी. उन्होंने कहा था कि इससे सफर करने में कम समय लगेंगे और समय की बचत होगी. उन्होंने कहा था कि इस परियोजनाओं से समय, ईंधन और लागत की भी बचत होगी. उन्होंने राज्य के पिछड़े इलाकों में विकास को प्रोत्साहन मिलेगा. उन्होंने कहा था कि इससे चंडीगढ़ से दिल्ली के हवाई अड्डे तक पहुंचने में लगभग 2 घंटे लगेंगे.
ये भी पढ़ें: New Punjabi Movie Release Date: Kali Jotta से लेकर Ji Wife Ji तक, फरवरी में रिलीज होंगी ये पंजाबी फिल्में