Video: हरियाणवी गाने पर देवर-भाभी ने डांस फ्लोर पर खूब मचाया धमाल, पहले नहीं देखा होगा ऐसा वीडियो
Devar Bhabhi Viral Video: एक शादी में देवर भाभी ने ऐसा डांस किया है कि उनका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. दोनों हरियाणवी गाने "कबूतर" (Kabootar) पर ताबातोड़ डांस कर रहे हैं.
![Video: हरियाणवी गाने पर देवर-भाभी ने डांस फ्लोर पर खूब मचाया धमाल, पहले नहीं देखा होगा ऐसा वीडियो Devar Bhabhi dance Viral Video Haryanvi Song marriage ceremony Video: हरियाणवी गाने पर देवर-भाभी ने डांस फ्लोर पर खूब मचाया धमाल, पहले नहीं देखा होगा ऐसा वीडियो](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/03/25/702be436a1f0bee03507ed7a054c9e051679750822278694_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Devar Bhabhi Viral Video: इन दिनों सोशल मीडिया पर एक देवर भाभी का डांस वीडियो बड़ा ही वायरल हो रहा है. वीडियो किसी शादी कार्यक्रम का है. जिसमें देखा जा रहा है कि एक देवर और भाभी दोनों मिलकर डांस कर रहे हैं. लाल रंग के साड़ी में भाभी बेहद ही खूबसूरत नजर आ रही हैं. लाखों लोग इंस्टाग्राम (Instagram) पर इन्हें देख चुके हैं कई हजार लोगों ने इस वीडियो पर लाइक व कमेंट भी किए हैं.
देवर भाभी के डांस ने लगाया आग
इस वीडियो को @pariyadav_0309 नाम के यूजर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपलोड किया है. इस यूजर के प्रोफाइल को लगभग हजारों लोग फॉलो किए हैं. इस वायरल वीडियो को अभी तक लाखों लोग देख चुके हैं. इस वीडियो को लोग खूब पसंद भी कर रहे हैं. बता दें कि देवर और भाभी का रिश्ता काफी प्यारा होता है. जब घर में शादी हो तो ये लोग शादी में रंग जमा देते हैं और ऐसा हुआ है इस वीडियो में . यहां भाभी के देवर की शादी थी. जिसमें दुल्हे के भाई और उसकी भाभी ने डांस कर सबको हैरान कर दिया.
View this post on Instagram
सोशल मीडिया पर लोग दे रहे हैं जमकर प्रतिक्रिया
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि देवर और भाभी के डांस मूव्स ने सबका दिल जीत लिया. तो वहीं देवर और भाभी के एक्सप्रेशन ने सबको क्लीन बोल्ड कर दिया. दोनों भोजपुरी के हिट सॉन्ग 'तोहरा से बेसी सितम' पर ताबातोड़ डांस कर रहे हैं. इस वायरल वीडियो लोग जमकर कमेंट्स कर रहे हैं. और इस वायरल वीडियो को शेयर भी कर रहे हैं. सोशल मीडिया यूजर्स देवर भाभी के डांस वीडियो पर लव , फायर और हार्ट का इमोजी कमेंट कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें: Pune: इन दो योजनाओं से पुणे के शहरी प्रोफाइल में होगा सुधार, जानें पूरी डिटेल
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)