Earthquake in Chandigarh: चंडीगढ़ में भी भूकंप के तेज झटके, घरों से बाहर निकले लोग, बोले- 'पंखा भी हिला और बेड भी'
Chandigarh Earthquake: चंडीगढ़ में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए हैं. अचानक से आए आए भूकंप से लोगों में अफरातफरी मच गई. लोग घर से बाहर निकलने लगे.
Chandigarh Earthquake News: चंडीगढ़ में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए हैं. अचनाक से आए आए भूकंप से लोगों में अफरातफरी मच गई. लोग घर से बाहर निकलने लगे. वहीं, इस भूकंप का केंद्र अफगानिस्तान है. रिक्टेल स्केल पर भूकंप की तीव्रता 6.6 मापी गई है. इसके साथ साथ पंजाब, उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. लोग अब तरह तरह का रिएक्शन दे रहे हैं.
दिल्ली-एनसीआर, हरियाणा, राजस्थान समेत चंडीगढ़ में भी मंगलवार रात को भूकंप के तेज से झटके महसूस किए गए हैं. इमारतों के हिलने के दहशत में लोग घर से बाहर निकल आए. बता दें कि भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए. यह झटका देर तक महसूस किए गए. लोग रात का खाने के बाद सोने की तैयारी कर रहे थे, तभी अचानक भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए.
काफी तेज थे भूकंप के झटके
चंडीगढ़ में आए झटके लोगों में बेचैनी बढ़ा गई. बता दें कि बहुत सारे लोग सड़कों और घर के आस-पास के पार्कों की तरफ भागने लगे. भूकंप का यह ताजा झटका काफी जोरदार था. इस झटके ने लोगों को बुरी तरह डरा दिया. इस जोरदार भूकंप के झटके को लोग महसूस किए. जो लोग घर में थे वह भी या जो लोग ऑफिस में काम कर रहे थे, वे भी इस जोरदार झटके को खूब महसूस किए.बता दें कि चंडीगढ़ के लोग इस भूकंप के जोरदार झटके के बाद दहशत में हैं.
लोगों ने दिया ऐसा रिएक्शन
चंडीगढ़ के लोगों का कहना है कि भूकंप के झटके काफी देर तक महसूस किए गए. एक शख्स ने कहा कि वह ऑफिस में काम कर रहा था, तभी अचानक से उसको अपनी जगह से हिलने का महसूस हुआ. उसने बताया कि वह 6 फ्लोर पर काम कर रहा था. उसने बताया कि वह काफी डर गया और ऑफिस से भागने लगा. चंडीगढ़ के एक और शख्स का कहना है कि वह खाना खाने के बाद सोने की तैयारी कर रहा था, तभी उसने इस खतरनाक भूकंप के झटके को महसूस किया और घर से बाहर अपने पूरे परिवार को भगाने लगा. लोगों को कहना है कि यह झटका जोरदार था. इस भूकंप के झटके ने लोगों को बुरी तरह डरा दिया है.
रिक्टर पैमाने पर 6.6 मापी गई है तीव्रता
बता दें इसकी तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 6.6 मापी गई है. भूकंप के झटके चंडीगढ़ के साथ, हरियाणा, राजस्थान समेत करीब-करीब पूरी उत्तरी भारत में महसूस किए गए हैं. बता दें कि यह झटका 10 बजकर 17 मिनट पर महसूस किया गया है. इस झटके को 45 सेकंड तक महसूस किया गया है.राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र (नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी) के मुताबिक, रिक्टर स्केल पर 6.6 की तीव्रता वाला भूकंप अफगानिस्तान के फैजाबाद में आया. भूकंप को लेकर लोग सोशल मीडिया पर ताबातोड़ प्रतिक्रिया दे रहे हैं. लोग अपना-अपना रिएक्शन दे रहे हैं.