Gippy Grewal Outlaw Teaser: गिप्पी ग्रेवाल की वेब सीरीज 'आउटलॉ' का धमाकेदार टीजर रिलीज, एक्शन मोड में दिखेंगे एक्टर
Gippy Grewal New Web Series: गिप्पी ग्रेवाल वेब सीरीज 'आउटलॉ' लेकर आ रहे हैं. इस सीरीज का धमाकेदार टीजर भी रिलीज कर दिया गया है, जिसमें गिप्पी फुल एक्शन अवतार में नजर आ रहे हैं.
Gippy Grewal Outlaw Teaser: पंजाबी सिंगर और एक्टर गिप्पी ग्रेवाल (Punjabi Actor Gippy Grewal) इन दिनों खूब सुर्खियां बटोर रहे हैं. गिप्पी ने इसी महीने अपना 40वां जन्मदिन भी मनाया है. इसके साथ ही वह काफी समय से अपनी अपकमिंग फिल्म 'कैरी ऑन जट्टा 3' को लेकर सुर्खियों में हैं. गिप्पी ग्रेवाल के लिए यह साल बेहद खास रहने वाला है क्योंकि इस साल गिप्पी की 3-4 फिल्में एक साथ रिलीज होने वाली हैं. इसके साथ ही गिप्पी इस साल ओटीटी पर भी डेब्यू करने जा रहे हैं.
बता दें कि गिप्पी ग्रेवाल वेब सीरीज 'आउटलॉ' लेकर आ रहे हैं. इस सीरीज का धमाकेदार टीजर भी रिलीज कर दिया गया है, जिसमें गिप्पी फुल एक्शन अवतार में नजर आ रहे हैं. इस सीरीज में गिप्पी के साथ प्रिंस कंवलजीत और तनु ग्रेवाल भी मुख्य भूमिका में नजर आएंगे. इस सीरीज में गिप्पी एक डाकू के रोल में नजर आएंगे. आपको बता दें कि outlaw एक अंग्रेजी शब्द है, जिसका मतलब होता है 'अवैध' या पूरी तरह से कानून के विपरीत. इस सीरीज की कहानी इसके टाइटल से पूरी तरह मेल खाती है. देखिए सीरीज का धमाकेदार टीजर.
Instagram पर यह पोस्ट देखें
खुद गिप्पी ने लिखी है इस सीरीज की कहानी
इस सीरीज की कहानी खुद गिप्पी ने लिखी है. इसके साथ ही सीरीज के प्रोड्यूसर खुद गिप्पी ग्रेवाल हैं. इस सीरीज का निर्देशन बलजीत सिंह देव ने किया है. यह सीरीज पंजाबी ओटीटी प्लेटफॉर्म चौपाल टीवी पर प्रसारित होगी. गिप्पी ग्रेवाल के वर्क फ्रंट की बात करें तो इस साल उनकी फिल्म 'मित्रां दा नाम चला', 'कैरी ऑन जट्टा 3' और 'मौजन ही मौजान' रिलीज होने वाली हैं.