Gori Nagori Video: काले रंग की पठानी सूट में कैट वॉक करती नजर आईं गोरी नगोरी, पायल पहने नंगे पांव किया डांस
Viral Video: गोरी नगोरी के स्टेज शो का एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है जिसमें एक्ट्रेस ने धुआंधार डांस तो किया ही साथ ही शानदार कैट वॉक भी की है.
![Gori Nagori Video: काले रंग की पठानी सूट में कैट वॉक करती नजर आईं गोरी नगोरी, पायल पहने नंगे पांव किया डांस Gori Nagori viral Video stage show cat walk dance on badli badli lage song Gori Nagori Video: काले रंग की पठानी सूट में कैट वॉक करती नजर आईं गोरी नगोरी, पायल पहने नंगे पांव किया डांस](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/03/14/ab60a11f9246b9759a787bc6ce7af2711678805041646124_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Gori Nagori Viral Video: हरियाणवी डांसर गोरी नगोरी की कोई ना कोई वीडियो इंटरनेट पर धूम मचाती नजर आती है. हाल ही में गोरी नगोरीने एक वीडियो शेयर की है जिसमें वह पठानी सूट पहने हुए स्टेज पर बदली बदली लगे (Badli Badli Lage Song) गाने पर कैटवॉक करती हुई डांस करती नजर आ रही हैं. गोरी नगोरीकी इस वीडियो में आप उन्हें नंगे पाव पायल पहने हुए मजेदार डांस करते देख सकते हैं.
गोरी नगोरी(gori nagori) का यह अनूठा अंदाज देख उनके चाहने वाले भी खुद को झूमने से रोक नहीं पाए हैं. आप सोशल मीडिया पर वायरल हो रही इस वीडियो में देख सकते हैं कि कैसे गोरी नगोरीपीला सूट पहने हुए डीजे की धुन पर नाचती गाती दिखाई दे रही हैं.
पठानी सूट में गोरी नगोरीने की कैटवॉक
नागौरी ने पठानी सूट में कैटवॉक भी की है. गोरी नगोरीका यह धुआंधार अंदाज यकीनन आपको भी मदहोश कर देगा. यह गाना 2018 सपना चौधरी ने रिलीज किआ था. इस गाने को आप बाबा एनआरजी केएलभी रिकॉर्डिंग स्टूडियो पर जाकर सुन सकते हैं. भरपूर एनर्जी के साथ गोरी नगोरीने दर्शकों के लिए इस गाने पर परफॉर्म किया है. मजेदार वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है कि हुक स्टेप पर रील बनाओ और हमें टैग करो. गोरी नगोरीपर पीला रंग खूब जंच रहा है. एक्ट्रेस का ये नशीला अंदाज यकीनन आपको भी उनका कदरदान बना जाएगा.
हाथों से दुपट्टा घुमाते हुए खुले बालों में गोरी नगोरीबेहद ही हसीन लग रही हैं.कानों में बड़े-बड़े झुमके पहने गोरी नगोरीने खूब गर्दा उड़ाया है. गोरी नगोरीके इस वीडियो को 4,308,439 से भी ज्यादा दर्शकों ने देख कर वायरल कर दिया है. मात्र कुछ दिनो में ही इस वीडियो ने इंटरनेट पर तबाही मचा दी है. आज गोरी नगोरीअपने करियर के इस मुकाम पर आ पहुंची हैं जहां उनकी एक वीडियो देखने के लिए दर्शक टकटकी लगाए उनका इंतजार करते हैं. लेकिन हमेशा से ऐसा नहीं था गोरी नगोरीने अपने करियर में खूब स्ट्रगल झेला है तब जाकर उनको यह मुकाम हासिल हुआ है.
ये भी पढ़ें: Watch: जन्म से विकलांग बच्चा चंद मिनटों में पैरों पर हुआ खड़ा', धीरेंद्र शास्त्री के चमत्कार का वीडियो हुआ वायरल
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)