Haryana Assembly Election 2024: हरियाणा विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया गया है. इसके लिए गजट नोटिफिकेशन 5 सितंबर को जारी होगा. राज्य में एक अक्टूबर को वोट डाले जाएंगे. मुख्य निर्वाचन अधिकारी पंकज अग्रवाल ने चंडीगढ़ में प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित किया. उन्होंने बताया कि नामांकन प्रक्रिया की आखिरी तारीख 12 सितंबर होगी. 13 सितंबर को नामांकन पत्रों की समीक्षा की जायेगी. प्रत्याशियों 16 सितंबर तक नामांकन वापस ले सकते हैं. वोटिंग की शुरुआत सुबह 7 बजे से होगी.


मतों की गिनती 4 अक्टूबर को की जायेगी. बता दें कि हरियाणा में विधानसभा की 90 सीटें हैं. निर्वाचन आयोग ने आगामी विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान 16 अगस्त को किया था. हरियाणा विधानसभा का कार्यकाल तीन नवंबर को समाप्त हो रहा है. पिछला चुनाव साल 2019 में कराए गए थे. पिछले विधानसभा चुनाव में बीजेपी को सबसे ज्यादा सीटें मिली थी.






हरियाणा में मतदाताओं की कुल संख्या 2 करोड़ पार


ज्यादा सीट जीतकर भी बीजेपी सरकार बनाने के लिए बहुमत का आंकड़ा नहीं हासिल कर सकी. सरकार बनाने के लिए बीजेपी को जननायक जनता पार्टी का समर्थन लेना पड़ा. मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार के मुताबिक हरियाणा में पंजीकृत मतदाताओं की कुल संख्या 2.01 करोड़ है. महिला मतदाता 95 लाख और 1.06 करोड़ पुरुष मतदाता इस बार विधानसभा चुनाव में मताधिकार का प्रयोग करेंगे. 





90 सदस्यों वाली विधानसभा में 73 सीट सामान्य हैं. 17 सीट अनुसूचित जाति वर्ग के के लिए आरक्षित है. विधानसभा चुनाव के लिए राजनीतिक दलों ने कमर कस ली है. पार्टियों में उम्मीदवारों के नामों पर मंथन चल रहा है. लिस्ट जारी होने से पहले असंतुष्ट नेताओं को मनाने की कोशिश भी हो रही है.


ज्यादा से ज्यादा प्रत्याशियों की जीत सुनिश्चित करने के लिए पार्टी स्तर पर रणनीति बनाने का काम जारी है. बीजेपी ने ओ पी धनखड़ को घोषणापत्र बनाने का जिम्मा सौंपा है. 14 अन्य सदस्यों वाली समिति बीजेपी के घोषणापत्र को तैयार करेगी. चुनावी मैदान में बीजेपी, कांग्रेस, आम आदमी पार्टी, जननायक जनता पार्टी, इंडियन नेशनल लोकदल सहित कई अन्य पार्टियां भी होंगी. 


ये भी पढ़ें-


Haryana: हरियाणा चुनाव से पहले लालू यादव के दामाद ने डिप्टी CM पद पर दावा ठोका, बढ़ेगी कांग्रेस की मुश्किल?