(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Gori Nagori profile: डांस करने से रोकता रहा परिवार लेकिन नहीं मानी हार, जानें- हरियाणा-राजस्थान की शकीरा गोरी नागोरी कैसे हुई फेमस?
Gori Nagori Dance: बिग बॉस 16 की फेमस कांटेस्ट गोरी नागोरी को लोग काफी पसंद कर रहे हैं, स्कूल टाइम से ही इन्हें डांस करने में बहुत अधिक रुचि थी. उनके परिवार वाले इनके डांस से नाखुश थे.
Gori Nagori Dance: बिग बॉस 16 की फेमस कांटेस्ट गोरी नागोरी को लोग काफी पसंद कर रहे हैं. गोरी एक फेमस डांसर है. उन्हें हरियाणा राजस्थान की शकीरा भी कहा जाता है. जब से बिग बॉस शुरू हुआ है तब से गोरी ने अपने डांस का कई परफॉर्मेंस किया है. जिसे लोगों ने बहुत पसंद किया है. एक मुस्लिम कंजरवेटिव फैमिली से निकलकर गोरी एक फेमस डांसर बन गई. कुछ दिन पहले गोरी के डांस करने पर जगह-जगह दंगे भी हो जाते थे. क्यों वह अपना असली नाम बदलकर गोरी नागोरी रख लिया? जानेंगे इन सब बातों के बारे में.
गोरी का जन्म 11 जून 1990 को राजस्थान के नागौर जिले के एक मुस्लिम फैमिली में हुआ था. जहां उनकी फैमिली में दो भाई और एक बहन है. उनके पापा का नाम खल्लू मलिक है. गोरी का असली नाम गोरी मल्लिक था. शुरुआती की पढ़ाई नागौर के सरकारी स्कूल में की थी.
उनके डांसर बन्ने से परिवार नाखुश थे.
स्कूल टाइम से ही इन्हें डांस करने में बहुत अधिक रुचि थी. उनके परिवार वाले इनके डांस से नाखुश थे. उनके परिवार वाले उन्हें डांस करने के लिए कहीं नहीं भेजा. गोरी घर में ही चुप-चुप के डांस किया करती थी. जिससे उनके घर में भाई बहन और मां पिताजी बिल्कुल पसंद नहीं करते थे. इनके पड़ीवार के लोग इस चीज को आज ही पसंद नहीं करते हैं. जैसा कि बिग बॉस में गोरी ने सलमान खान को बताया था.
स्कूल टाइम से ही डांसर बनने का मन बना ली थी
आपको बता दें कि गोरी ने नाइंथ क्लास से ही डांसर बनने का मन बना लिया था. वैसे तो हरियाणा राजस्थान में बहुत से डांसर है. लेकिन गोरी अपने डांस के स्टेप से बहुत ज्यादा ही पॉपुलर हो गई. दरअसल बचपन में गोरी ने टीवी पर शकीरा को डांस करते हुए देखा था. जिसके बाद उन्होंने शकीरा के डांस को कॉपी करना शुरू कर दिया. वह जहां भी जाती शकीरा के फेमस स्टेप को कॉपी करती थी. वह जिस प्रोग्राम में जाती वहां शकीरा के डांस को कॉपी करते थी. जिससे लोग इन्हें बहुत पसंद करने लगे.
क्योंकि वह नागौर की रहने वाली थी. इसलिए इनका नाम गोरी मलिक से गोरी नागोरी हो गया. बाद में जाकर उनकी एक आइडेंटिटी बन गई.नागौर के रहने वाली गोरी नागोरी के डांस के लोग दीवाने हो गए.
ये भी पढ़ें: Watch: 'लड़की खूबसूरत हो और लड़का कामयाब हो तो प्यार...', खान सर की छात्रों को नसीहत