Haunted Place In Punjab: पंजाब (Punjab) और हरियाणा (Haryana) की राजधानी चंडीगढ़ (Chandigarh) हरियाली से घिरा हुआ एक बहुत ही खूबसूरत शहर है. यहां पर रॉक गार्डन, सुकना लेक जैसे कई फेमस टूरिस्ट स्पॉट है जहां हर साल हजारों पर्यटक आते हैं. लेकिन बहुत कम लोग जानते हैं इस खूबसूरत शहर में कुछ ऐसी जगहें भी है जहां आत्माओं का वास है. इन जगहों पर जाने से हर कोई डरता है. आज इस रिपोर्ट में हम आपको उन्हीं जगहों से रूबरू करवाने जा रहे हैं. पंजाब राज्य घूमने के लिए काफी फेमस है. पंजाब में टूरिस्ट के लिए काफी कुछ है जिसे घूमा जा सकता है. इस राज्य को घूमने के लिए दूर-दूर से टूरिस्ट आते हैं. लेकिन पंजाब में कुछ ऐसे भी जगह है, जिसे घूमने जाने के लिए लोग कांप जाते हैं. इस राज्य में हॉन्टेड हाउस भी है, जिसे लोग घूमने जाना नहीं चाहते हैं.
1. हॉन्टेड हाउस
पंजाब की राजधानी में घूमने के लिए एक से बढ़कर एक टूरिस्ट प्लेस है, जिसे घूमने के लिए लोग काफी दूर-दूर से आते हैं. लेकिन चंडीगढ़ का यह हॉन्टेड हाउस कई रहस्यमयी कहानियां जुड़ा है. लोगों का मानना है यहां रात में उन लोगों की आत्माएं भटकती है. जिन्होंने कुछ सालों पहले यहां आत्महत्या की थी. इसलिए इस जगह पर रात में कोई नहीं जाता. पंजाब के लोगों का कहना है कि इस हाउस में आत्मा इधर-उधर भटकती हैं. जिसके के वजह से यहां कोई आना-जाना पसंद नहीं करता है. .यह हॉन्टेड हाउस चंडीगढ़ के सेक्टर 16 में है. इस हाउस में जाने से सभी लोग डरते हैं.
2. रेलवे ट्रैक, अमृतसर
अमृतसर के इस रेलवे ट्रैक को काफी भूतिया माना जाता है. दरअसल, साल 2018 में दशहरा के समय बहुत लोग यहां पटरी के किनारे उत्सव मना रहे थे, लेकिन अचानक से ट्रेन आ गई थी. इस हादसे में लगभग 62 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई थी. यहां के लोगों का कहना है कि इस पटरी के आस-पास सूरज ढलते ही कोई भी नहीं जाता है. इस हादसे के बाद से इस रेलवे ट्रैक को हॉन्टेड पटरी के नाम से फेमस हो गया और अब यहां कोई भी नहीं आना चाहता है. बता दें कि 2018 दशहरा के समय लोग पटरी के किनारे रावण दहन कर रहे थे. तभी अचानक से ट्रेन आ गई थी, जिसके बाद इस हादसे में बहुत लोगों ने अपनी जान को गवा दिया था. जिसके बाद से ही यहां सूरज को ढलने के बाद कोई भी नहीं आता-जाता है.
3. भूत बंगला, कपूरथला
पंजाब शहर में आज भी ब्रिटिश काल के कई भवन है. ब्रिटिश काल के समय का ही एक भवन है जिसे यहां के लोग इसे भूत बंगला के नाम से बुलाते हैं. लोगों का मानना है कि इस ब्रिटिश काल के समय के भवन में आत्माएं रहती हैं. लोगों का मानना है कि इस भवन में भूतों का बसेरा है. कई लोगों का मानना है कि इस भूत बंगला से अजीबो-गरीब आवाज आती रहती है. इस शहर के कई लोगों का यह भी मानना है कि शाम के समय में इस बंगला में भूत डांस करते हैं. कईयों का कहना है कि भूत डांस कर के लोगों को अपनी तरफ बुलाते हैं. इस बंगला के आस-पास भी कोई नहीं जाना चाहता है खास कर के शाम में और अकेले. कपूरथला का भूत बंगला कई एकड़ में फैला है. यह बंगला ब्रिटिश काल के समय का है. अब इस बंगला एक भूत बंगला के नाम से फेमस है. इस बंगला में कोई भी नहीं जाता है.
ये भी पढ़ें: Watch: आधी रात में चंडीगढ़ की सड़क पर नशे में धुत लड़की की गुंडागर्दी, पुलिस पर जमकर बरसाए लात-घूंसे