IPL 2023 Tickets: मोहाली में पंजाब किंग्स के सभी मैचों के लिए आज से मिलेगा टिकट, यहां जान लें सारी डिटेल्स
Punjab Kings IPL 2023: क्या आप भी अपनी पसंदीदा आईपीएल टीम पंजाब किंग्स को होम ग्राउंड पर खेलते हुए लाइव स्टेडियम में देखना चाहते है ? टिकट की बिक्री से जुड़ी जरूरी बातें जान लें.
IPL 2023: क्रिकेट के त्यौहार आईपीएल (IPL 2023) के 2023 के संस्करण को शुरू होने में अब एक हफ्ते से भी कम समय रह गया है. सभी फैंस अपनी पसंद की टीम का जोश को बढ़ाने के लिए तैयारी में जुट गए है. लेकिन हौसला अफजाई करने के लिए सबसे ज्यादा जरूरी है स्टेडियम की टिकट मिलना. आईपीएल का क्रेज इतना होता है कि मैच की टिकट आते है झट से खत्म भी हो जाती है. अगर आप भी अपनी पसंदीदा आईपीएल टीम पंजाब किंग्स (Punjab Kings) को होम ग्राउंड पर खेलते हुए लाइव स्टेडियम में देखना चाहते है तो टिकट की बिक्री से जुड़ी जानकारी यहां से जान लेॆ.
कब से टिकट मिलना शुरु होगा
पंजाब किंग्स का पहला मैच कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) से 1 अप्रैल को होगा. ये पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम (Punjab Cricket Association) में होगा. यह स्टेडियम चंडीगढ़ के निकट मोहाली में स्थित हैं. बता दे कि ये मैच आईपीएल के 2023 एडिशन का दूसरा मैच होगा. मिली जानकारी के अनुसार, इस मैच के टिकट 24 मार्च से मिलने शुरू हो जायेंगे. आप स्टेडियम के गेट नंबर 2, गेट नंबर 2ए और बूथ नंबर 9 और 10 से टिकट खरीद सकते है. टिकट की बिक्री सुबह 11 बजे से शाम 6 बजे तक होगी.
पंजाब किंग्स के मोहाली स्टेडियम में आगामी मैच
आईपीएल के इस संस्करण में टीम पंजाब किंग्स की कप्तानी की कमान बल्लेबाज शिखर धवन संभालेगे. इस बार की टीम की बल्लेबाजी मजबूत नजर आ रही है. टीम में शिखर धवन के अलावा भानुका राजपक्षे, लायम लिवंग्स्टन और सैम करन जैसे विस्फोटक बल्लेबाज मौजूद हैं. गौरतलब है कि इस संस्करण में पंजाब किंग्स मोहाली के पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में कुल 5 मैच खेलेंगे. उनके मोहाली के शेड्यूल की जरूरी तिथि ये रही -
- 1 अप्रैल: पंजाब किंग्स VS कोलकाता नाइट राइडर्स (दोपहर 3:30 बजे)
- 13 अप्रैल: पंजाब किंग्स VS गुजरात टाइटन्स (शाम 7:30 बजे)
- 20 अप्रैल: पंजाब किंग्स VS रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (दोपहर 3:30 बजे)
- 28 अप्रैल: पंजाब किंग्स VS लखनऊ सुपर जायंट्स (शाम 7:30 बजे)
- 3 मई: पंजाब किंग्स VS मुंबई इंडियंस (शाम 7:30 बजे)
ये भी पढ़ें -