Lagan Kaur Randhawa Family: कौन है लगन रंधावा का परिवार, जिससे होने जा रही दिग्विजय चौटाला की शादी? जानें- डिटेल
Lagan Kaur Randhawa Unseen Photo: दिग्विजय चौटाला की 15 मार्च को दिल्ली में शादी होने वाली है. उसकी शादी पंजाब की रहने वालीं लगन रंधावा से होने वाली है.
![Lagan Kaur Randhawa Family: कौन है लगन रंधावा का परिवार, जिससे होने जा रही दिग्विजय चौटाला की शादी? जानें- डिटेल Lagan Kaur Randhawa Family who is lagan kaur randhawa digvijay singh wife Lagan Kaur Randhawa family details Lagan Kaur Randhawa Family: कौन है लगन रंधावा का परिवार, जिससे होने जा रही दिग्विजय चौटाला की शादी? जानें- डिटेल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/03/04/47ba255b18e26caa2d6f862e748cc49f1677924756236208_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Digvijay Chautala Wedding: जननायक जनता पार्टी के प्रधान महासचिव दिग्विजय चौटाला जल्द ही शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं. इससे पहले 10 मार्च को प्रतिभोज कार्यक्रम होना है. इस कार्यक्रम के लिए तैयारियों शुरू हो गई हैं. मिली जानकारी के मुताबिक, यहां 16 एकड़ में वाटरप्रूफ टेंट लगाया गया है. इसके अलावा अलग अलग पंडाल भी लगाए जा रहे हैं. प्रतिभोज के लिए कार्ड भी बांटे जा चुके हैं, जिसकी तस्वीरें सामने आई हैं.
रिपोर्ट्स के मुताबिक, दिग्विजय चौटाला की 15 मार्च को दिल्ली में शादी होने वाली है. उसकी शादी पंजाब की रहने वालीं लगन रंधावा से होने वाली है. लगन रंधावा अमृतसर की रहने वाली हैं. लगन कौर रंधावा के दादा पंजाब सरकार में मंत्री रह चुके हैं. वहीं, उसके पिता का नाम दीरकरण सिंह रंधावा और मां का नाम रमिंदर कौर है. उनके भाई दुष्यंत चौटाला ने मेघना से शादी की थी. इस शाही शादी की तस्वीरें इंटरनेट पर वायरल हैं.
पीएम मोदी को भी भेजा गया है निमंत्रण
दिग्विजय चौटाला की शादी के लिए पीएम मोदी को भी न्यौता भेजा गया है. इसके साथ साथ कई बॉलीवुड और पंजाबी एक्ट्रस भी इस शाही शादी में शामिल हो सकते हैं. बता दें कि हाल ही में दिग्विजय चौटाला खुद सलमान खान और सिंगर सलमान खान से मिलकर आए हैं. उनकी तस्वीरें इंटरनेट पर वायरल हैं.
कौन हैं दिग्विजय चौटाला?
दिग्विजय चौटाला, अजय सिंह चौटाला और नैना सिंह के बेटे हैं. वहीं ओम प्रकाश चौटाला और स्नेहलता के पोते हैं. दिग्विजय चौटाला के भाई दुष्यंत चौटाला हरियाणा की बीजेपी-जजपा सरकार में उपमुख्यमंत्री है. वहीं उनके चाचा अभय सिंह चौटाला हैं. दिग्विजय चौटाला के दादा ओम प्रकाश चौटाला हरियाणा के मुख्यमंत्री भी रह चुके हैं. दिग्विजय चौटाला इस समय जननायक जनता पार्टी के महासचिव हैं. इसके अलावा हैंडबॉल फेडरेशन ऑफ इंडिया के अध्यक्ष भी हैं.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शंभू भद्र](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/fdff660856ace7ff9607d036f59e82bb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)