Man Wears Saree At High Speed Viral Video- सोशल मीडिया पर कई लोग अपना हुनर दिखाते हुए वीडियो बना रहे हैं. एक ऐसे ही अजब युवा के गजब हुनर की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. उसके साड़ी पहनने कि तेज़ रफ़्तार ने इंटरनेट का दिल जीत लिया है. पलक झपकते ही ये युवक बिजली की रफ्तार में साड़ी (Saree) पहनकर हर किसी को हैरान कर रहा है.
झटपट पहन लेता है साड़ी
इस वीडियो को इंस्टाग्राम (Instagram) पर जगमोनसिंघ (@jagmonsingh3) नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. वीडियो को शेयर करते हुए 'साड़ी फैशन' का टैग भी इस्तेमाल किया है. इसमें एक सरदार नजर आ रहा है. वह ग्राहकों को साड़ी का लुक बताने के लिए खुद साड़ी पहनकर दिखाता है. इंस्टाग्राम प्रोफाइल देखने से पता चलता है कि युवक साड़ी की दुकान में सेल्समैन का काम करता है. वो इससे पहले भी ऐसी वीडियो इंस्टाग्राम पर डालता रहा है. उसकी स्पीड और साड़ी पहनने के अंदाज ने इंटरनेट पर लोगों को उसका कायल बना दिया है. लोग हैरान है कि वो 5 मीटर जितनी लम्बी साड़ी को भी इतनी आसानी से कैसे पहन लेता है.
इतना तेज़ तो औरतें साड़ी नहीं पहनती
वीडियो वायरल होने के बाद काफी लोग युवक की तेजी पर रियेक्ट कर रहे है. अब तक इस वीडियो पर 2 लाख से ज्यादा लाइक्स आ चुके हैं. एक यूजर ने लिखा, 'ये अपने काम को कितनी इनायत से कर रह है. भगवान आपका भला करें'. एक अन्य यूजर ने तो मज़ाक करते हुए कहा कि इतनी तेज तो औरतें भी साड़ी नहीं पहनती है. हालांकि कुछ लोगों ने युवक के लिए चिंता भी जताई और कहा कि वो अपने कमेंट्स सेक्शन को बंद कर ले क्योंकि सब लोग उसके इस काम और हुनर को सही तरीके से नहीं लेंगे.
ये भी पढ़ें -
Bihar: गजब! खगड़िया में दो शादीशुदा महिलाओं को एक-दूसरे के पति से हुआ प्यार, कर ली अदला-बदली