Most Haunted Place in Chandigarh: चंडीगढ़ की इन भूतिया जगहों पर जाने से कांपता है हर इंसान, नाम से ही डर जाते हैं टूरिस्ट
Haunted Place In Chandigarh: चंडीगढ़ एक खूबसूरत शहर है. यहां के टूरिस्ट स्पॉट को देखने के लिए लोग देश विदेश से आते है. लेकिन चंडीगढ़ में कुआ भूतिया जगह है जहां लोग जाने से कांपते हैं.
Haunted Place In Chandigarh: दो राज्यों की एक राजधानी चंडीगढ़ (Chandigarh) जी हां हम बात कर रहे है, पंजाब और हरियाणा की राजधानी चंडीगढ़ की. चंडीगढ़ के चारो तरफ हरियाली है. चंडीगढ़ भारत के सबसे खूबसूरत शहरों में से एक है. यहां पर टूरिस्ट स्पॉट है जो टूरिस्टों को अट्रैक्ट करता है. चंडीगढ़ में रॉक गार्डन अपनी खूबसूरती से टूरिस्टों को अपनी ओर खींचता है. सुकना लेक भी टूरिस्टों का पसंदीदा जगह है. सुकना लेक एक बहुत ही खूबसूरत टूरिस्ट स्पॉट है.चंडीगढ़ में कई ऐसे फेमस टूरिस्ट स्पॉट है जहां हर साल लाखों पर्यटक आते हैं.
चंडीगढ़ अपनी खूबसूरती के लिए जाना जाता है. इसको टूरिस्ट स्पॉट भी कहा जाता है. देश विदेश से कई टूरिस्ट चंडीगढ़ के खूबसूरत टूरिस्ट स्पॉट को देखने के लिए आते हैं. लेकिन बहुत कम ही लोग जानते हैं कि इस खूबसूरत शहर में कुछ ऐसी जगहें भी है जहां लोग जाने से डरते हैं. यहां के लोगों का मानना है कि यहां आत्माओं का वास है. चंडीगढ़ के इन जगहों पर जाने से हर कोई डरता है.आइए हम आपको कुछ ऐसे ही जगहों से रूबरू करवाते हैं.
नाम से डर जाते है टूरिस्ट
चंडीगढ़ शहर के सेक्टर 16 में एक हाउस है,जिसका नाम हॉन्टेड हाउस है. चंडीगढ़ के इस हाउस में जाने से सभी लोग डरते हैं. यहां इस हॉन्टेड हाउस में कोई भी नहीं जाना चाहता है.यहां के लोगों का कहना है कि इस हॉन्टेड हाउस से कई रहस्यमयी कहानियां जुड़ा है. यहां के लोग बताते हैं कि इस हाउस में आत्माएं भटकती है. जिन्होंने कुछ सालों पहले यहां आत्महत्या की थी. चंडीगढ़ के लोगों का मानना है कि इस हाउस में आत्माओं का राज है. यहां आत्मा इधर-उधर भटकती हैं. जिसके वजह से यहां कोई आना जाना पसंद नहीं करता है. चंडीगढ़ के इस हॉन्टेड हाउस में रात को तो कोई भी नहीं जाता है.
देखी गई है आत्माएं
चंडीगढ़ शहर का दूसरा हॉन्टेड जगह कसौली ग्रेवयार्ड है. चंडीगढ़ से शिमला जाने के रास्ते पर यह ग्रेवयार्ड पड़ता है. इस ग्रेवयार्ड को लेकर भी कई कहानियां सुनाई जाती हैं. चंडीगढ़ के लोग इस को लेकर तरह-तरह की कहानियां सूनाते है. चंडीगढ़ के इस कसौली ग्रेवयार्ड में आत्माएं देखने की भी बात सामने आई है. चंडीगढ़ शहर के कई लोगों का मानना है कि इस ग्रेवयार्ड में उन्होंने आत्माएं देखी है. कसौली ग्रवाडार्ड को भूतिया जगह भी कहा जाता है.
कॉलेज जो बन गया है भूतिया
पीजीआई चंडीगढ़ का एक प्रतिष्ठित मेडिकल कॉलेज है. लेकिन पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च भी एक भूतिया जगह है. इसको भी भूतिया जगहों की लिस्ट में शामिल किया गया है. यहां के लोगों का कहना है कि इस कॉलेज में आत्माएं हैं. लोगों का कहना है कि यह जगह नकारात्मक ऊर्जा से भरी हुई है. यहां के लोगों का मानना है कि इस मेडिकल कॉलेज में कई बार अजीबोगरीब घटनाएं घट चुकी हैं.
एक मंदिर जहां रहती हैं आत्माएं
ऐसे ही चंडीगढ़ में और भी हॉन्टेड जगह है, जहां लोग जाना पसंद नहीं करते हैं. चंडीगढ़ में मौजूद एक मंदिर भी इस लिस्ट में शामिल है. इस मंदिर का नाम हंटिंग सती है. यह मंदिर शहर के सेक्टर 39 में स्थित है. यहां के लोग इसको भी हॉन्टेड कहते हैं. इस मंदिर के निर्माण को लेकर लोग बाते बनाते है. लोगों का कहना है कि जब कोई यहां खड़ी प्रतिमा के सामने झुककर प्रार्थना करता है तो सती की आत्मा उस इंसान पर हावी हो जाती हैं. हालांकि इस बात में कितनी सच्चाई है इसको कहना बहुत ही मुश्किल है. इसके अलावा चंडीगढ़ के रेलवे गेस्ट हाउस में एक कमरा है उसको भी भूतिया कहा जाता है. चंडीगढ़ में बहुच ऐसी जगह है, जिसे हॉन्टेड कहा जाता है. जैसे सेक्टर 16 का भूतिया ब्रिज और सावित्री बाई फुले हॉस्टल भी इस लिस्ट में शामिल है.
ये भी पढ़ें: Watch: मुंबई पुलिस ने रोका तो 'केसरिया तेरा इश्क है पिया' गाने लगा शख्स, लोगों ने अरिजीत सिंह से कर दी तुलना