Sidhu Moose Wala Death: पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाले (Sidhu Moose Wala) के निधन को 8 महीने हो गए हैं लेकिन अब तक उनके परिवार को इंसाफ नहीं मिला है. सिद्धू मूसेवाला का परिवार उसे न्याय दिलाने के लिए दिन-रात काम कर रहा है. इसी बीच मूसेवाला की मां चरण कौर ने सोशल मीडिया पर एक और पोस्ट शेयर किया है। इस पोस्ट में चरण कौर ने अपने दिल का दर्द बयां किया है.
सिद्धू मूसेवाले की मां चरण कौर (Charan Kaur) ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर लिखा, 'जल्दी ही एक साल बीत जाएगा. मैं नहीं चाहती और न ही मुझमें इतनी हिम्मत है कि इस बारे में बात करूं. इन खामोश हुक्मरानों को आपकी कमी भले न खले, लेकिन हम आपको समय-समय पर याद करते हैं. हम जानते हैं कि आपके जाने से क्या कमी महसूस हुई है. बंद कमरे में बैठकर विकास की बातें करते थे, हकीकत में कुछ नहीं बदला. मैंने सच को बहुत करीब से देखा है. वह लोग आपकी मौत को भूल गए, लेकिन हम याद करते हैं. खैर, हम लड़ेंगे और आपकी मौत के पीछे के चेहरे को दुनिया के सामने लाएंगे.'
सिद्धू मूसेवाले की मां लगातार कर रहीं न्याय की मांग
सिद्धू मूसेवाले की मां चरण कौर अक्सर सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती हैं. मूसेवाला के माता-पिता चरण कौर और बलकौर सिंह सिद्धू ने अपने बेटे को न्याय दिलाने के लिए पिछले साल सोशल मीडिया अकाउंट बनाए थे. वे अक्सर मूसेवाला की तस्वीरें पोस्ट करते हैं और उसके लिए न्याय की मांग करते हैं. सोशल मीडिया पर उनके पोस्ट को सिद्धू मूसेवाला के फैन्स का भरपूर समर्थन मिल रहा है.
ये भी पढ़ें-