Devar-Bhabhi Dance Video: घर में शादी हो देवर भाभी का डांस न हो, हो ही नहीं सकता. भारतीय शादियां म्यूजिक और डांस के बिना अधूरी हैं. यूं तो शादी में हर कोई डांस करता हैं लेकिन देवर और भाभी का डांस माहौल बना देता है. देवर और भाभी का डांस शादी में रंग डालने का काम करता है. दोनों का रिश्ता बहुत ही प्यारा होता है. देवर की शादी में एक भाभी के डांस का एकदम धमाकेदार और शानदार डांस वीडियो वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में एक भाभी अपने देवर के साथ हरियाणवी गाने पर जमकर ठुमका लगा रही हैं. 


दरअसल, सोशल मीडिया पर देवर और भाभी का डांस वीडियो धमाल मचा दिया है. इस वीडियो को लोग खूब पसंद कर रहे हैं. वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक भाभी अपने देवर के साथ स्टेज तोड़ डांस कर रही हैं. भाभी हरियाणवी गाने 'गजबन पानी न चाली' पर जबरदस्त थिरक रही हैं. उनका डांस मूव्स देख सभी हैरान और परेशान रह जाते हैं. भाभी को देखा जा सकता है कि वह अपने देवर की शादी में बिंदास होकर डांस कर रही हैं. उनके किसी भी बात का कोई टेंशन नहीं है. वह एकदम मदमस्त हो कर नाच रही हैं. लोग उनेक डांस मूव्स के दीवाने हो गए हैं. 



भाभी ने देवर के साथ किया शानदार डांस


देवर की शादी में भाभी ने हरियाणवी सॉन्ग 'गजबन पानी न चाली'  पर डांस कर के सोशल मीडिया पर छा गई हैं. यूट्यूब पर शेयर हुए वीडियो में देखा जा सकता है कि भाभी अपने देवर के साथ DJ की धुन पर थिरक रही हैं. वह अपनी अदाओं से डांस फ्लोर पर मौजूद सभी लोगों को दीवाना बना देती हैं. सोशल मीडिया पर भाभी के डांस के खूब चर्चे हो रहा हैं. कोट पाइन्ट में सज धज के तैयार हुए देवर के साथ उनकी भाभी हल्की गुलाबी साड़ी में दिखती हैं. वह साड़ी में शानदार डांस कर रही हैं.


सोशल मीडिया यूजर्स दे रहे हैं प्रतिक्रिया


सोशल मीडिया पर इस भाभी और देवर के वीडियो को खूब पसंद किया जा रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि भाभी के साथ देवर भी उनकी ताल से ताल मिलाता नजर आ रहा है. देवर को भी अपनी भाभी के साथ झूमता देखा जा सकता है. दोनों मिलकर डांस फ्लोर को अपने डांस के रंग से जगमगा देते  हैं. शादी में चार चांद लगा देते हैं. दोनों का डांस काफी शानदार होता है. सोशल मीडिया पर यूजर्स देवर भाभी की इस ट्यूनिंग को काफी पसंद कर रहे हैं.


इस वीडियो को देखने के बाद लोग जमकर प्रतिक्रिया दे रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा है कि भाभी का एक्सप्रेशन जानलेवा है.  वहीं एक यूजर ने लिखा है कि देवर भाभी का शानदार परफॉर्मेंस. देवर भाभी की जोड़ी ने सोशल मीडिया का पारा बढ़ा दिया है. ऐसे ही बाकी लोग भी जमकर रिएक्शन दे रहे हैं. 


ये भी पढ़ें: Video: भाभी ने देवर संग डांस फ्लोर पर मचाया धमाल, केमिस्ट्री देख लोग जमकर कर रहे हैं तारीफ, देखें वीडियो