Watch: सड़क किनारे स्ट्रीट डॉग को खाना खिला रही लड़की को तेज रफ्तार कार ने रौंदा, दिल दहला देने वाला है ये वीडियो
Chandigarh Road Accident: तेजस्विता कौशल की मां ने बताया, 'हादसे के वक्त मैं भी मौके पर मौजूद थीं. तेज रफ्तार कार ने मेरी बेटी को इतनी बुरी तरह टक्कर मारी, मुझे कुछ समझ नहीं आ रहा था कि क्या करूं
Chandigarh News: चंडीगढ़ (Chandigarh) में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. यहां स्ट्रीट डॉग को खाना खिला रही लड़की को तेजस्विता कौशल को तेज रफ्तार कार ने रौंद दिया. इस हादसे में महिला बुरी तरह घायल हो गई. फिलहाल महिला का इलाज अस्पताल में चल रहा है. इस घटना का वीडियो पर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
मिली जानकारी के मुताबिक, फर्नीचर मार्केट के पास सड़क किनारे स्ट्रे डॉग्स को खाना खिला रही लड़की को अचानक तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार दी. इस हादसे के बाद वहां मौजूद लोगों ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया. हादसे में गंभीर रूप से घायल तेजस्विता कौशल को सेक्टर 61 के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वीडियो में देखा जा सकता है कि लड़की एक स्ट्रीट डॉग को खाना खिला रही है, तभी गलत साइड से आ रही थार उसे टक्कर मार कर मौके से फरार हो जाती है.
चंडीगढ़ में एक डॉग लवर बेज़ुबान पशुओं को खाना खिला रही थी तभी Wrong Side से आ रही एक तेज़ रफ़्तार गाड़ी ने उसे टक्कर मारी। लड़की का इलाज चल रहा है। बच्ची नेक काम कर रही थी, भगवान से उसके लिए प्रार्थना करती हूँ। क्या वो गाड़ी वाला नशे में था ? @DgpChdPolice सख़्त कार्यवाही कीजिए pic.twitter.com/KWQASY9FqZ
— Swati Maliwal (@SwatiJaiHind) January 16, 2023
तेजस्विता कौशल की मां ने कही ये बात
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, तेजस्विता कौशल की मां ने बताया, 'हादसे के वक्त मैं भी मौके पर मौजूद थीं. तेज रफ्तार कार ने मेरी बेटी को इतनी बुरी तरह टक्कर मारी, मुझे कुछ समझ नहीं आ रहा था कि क्या करूं. सड़क पर कोई मदद करने को नहीं रुक रहा था. मैंने पुलिस को फोन किया, तो पुलिस भी एक दूसरे का नंबर देती रही, इनको फोन करो. उनको फोन करो. लेकिन मेरी मदद करने कोई नहीं आया. फिर मैंने अपने पति को फोन किया. वह मौके पर पहुंचे तो हम अपनी बेटी को लेकर अस्पताल पहुंचे.' इस हादसे के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
ये भी पढ़ें-