Chandigarh Viral Video: चंडीगढ़ का नाइट लाइफ देशभर में जाना जाता है. नए साल का एक ऐसा ही वीडियो सोशल मीडिया पर बहुत तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में लोग नए साल के मौके पर जमकर मस्ती करते नजर आ रहे हैं. वहीं, वीडियो में दो लड़कियां भी हैं, जिनका वीडियो अब तेजी से वायरल हो रहा है.
वीडियो में देखा जा सकता है कि नए साल के मौके पर लोग एक क्लब में पार्टी करते नजर आ रहे हैं. वहीं, पंजाबी गाने पर इन दो लड़कियों का डांस भी लोग खूब पसंद कर रहे हैं. सोशल मीडिया पर यह वीडियो खूब देखा जा रहा है. इस वीडियो को चंडीगढ़ के एक इंस्टाग्राम पेज ने शेयर किया है. इस वीडियो को अब तक 50 हजार से ज्यादा लोग पसंद कर चुके हैं. वहीं, कई यूजर्स ने इसपर अपना रिएक्शन भी दिया है.
सोशल मीडिया यूजर्स ने दिया अपना रिएक्शन
वीडियो को देखकर यूजर्स जमकर अपना रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, 'मुझे खुशी है कि ये लड़कियां बेफिक्र होकर नाच रही हैं.' वहीं, एक यूजर ने लिखा, 'यह चंडीगढ़ का वीडियो नहीं लगता.' वहीं, एक और यूजर ने मजाकिया अंदाज में लिखा, 'क्या इन्हें ठंड नहीं लगती'. इस वीडियो पर अब तक 6 हजार से ज्यादा लोग कॉमेंट कर चुके हैं. इंटरनेट पर यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.
ये भी पढ़ें-