Fire Bridge Jawan Save Tricolour: देश आज 74वां गणतंत्र दिवस मना रहा है. देश का आन और शान झंडा तिरंगा गौरव का प्रतीक है. जब तिरंगे पर किसी भी तरह की आपदा नजर आती है तो देशवासी इसके लिए अपनी जान जोखिम में डालने के लिए तैयार रहते हैं.हरियाणा के पानीपत शहर के भरत नगर स्थित कताई मिल में मंगलवार 24 जनवरी को आग लग गई थी.आग लगने के दौरान मिल के मेन गेट की छत पर राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा लहर रहा था.अग्निशमन विभाग में तैनात जींद के भटनागर कॉलोनी निवासी फायरमैन सुनील मेहला की नजर जैसी ही फहरते तिरंगे पर पड़ी, तो सुनील ने तिरंगे को बचाने के लिए अपनी जान जोखिम में डाल दी. आग के दौरान सुनील ने छत पर जाकर तिरंगे को निकाल लिया. जलती आग में जहां चारों तरफ अफरा तफरी थी उस दौरान सुनील ने अपनी जान की बाजी लगा दी और उसने तिरंगे को नीचे उतार लिया.
सुनील ने तिरंगे को बगल की फैक्ट्री में रख दिया. हम सबने बॉलीवुड का एक गाना जरूर सुने होंगे. जान तिरंगा है मेरी शान तिरंगा है. हरियाणा में जब शान तिरंगे पर आंच आई तो सुनील ने अपनी जान की बाजी लगा दी. बताया जा रहा है कि सुनील दमकल विभाग का ड्राइवर है. दरअसल, हरियाणा के पानीपत कबाड़ी रोड़ के पास भारत नगर में एक मिल में अचानक आग लग गई. इस मिल में धागा बनाया जाता है. आग लगने के बाद मिल में रखा सारा धागा जलकर राख हो गया है. इस भयंकर आग की चपेट में फैक्ट्री भी पूरी तरह से ध्वस्त हो गई है. एक रिपोर्ट के मुताबिक इस आग में लगभग 5 करोड़ का नुकसान हुआ है.
फायर ब्रिगेड के जवान ने तिरंगे को बचाया
मिल में आग लगने के बाद आग बुझाने वाली गाड़ी को कॉल किया गया. आग बुझाने वाली दमकल गाड़ी के ड्राइवर ने अपनी जान की बाजी लगाते हुए तिरंगे पर आंच आने से बचा लिया है. बता दें कि आग बहुत ही भयंकर लगी थी. कॉल के बाद जब दमकल की गाड़ी आग को बुझाने आई तो इस दमकल के एक जवान की नजर फहरते हुए तिरंगे पर पड़ती है. उस जवान ने जिसका नाम सुनील है उसने तिरंगे को बचाने के लिए उसने मिल के छत पर चढ़ गया और उसने तिरंगे को सही सलामत नीचे उतार लिया. इस कारनामे की वीडियो अब सोशल मीडिया पर खूब तेजी से वायरल हो रहा है. किसी ने इस इस घटना की वीडियो बना ली है और सोशल मीडिया पर इसको अपलोड कर दिया है. बता दें कि यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वायरल वीडियो को खूब देखा जा रहा है. इस वीडियो को करोड़ों लोग देख चुके हैं. इस विडियो को लोग खूब पसंद कर रहे हैं और तेजी से शेयर भी कर रहे हैं.