Watch: कड़ाके की ठंड में बच्चों के बीच कपड़े लेकर पहुंचीं सपना चौधरी, सौगात पाकर खिले चेहरे, वीडियो वायरल
Sapna Chaudhary: इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए वीडियो में एक्ट्रेस सड़क किनारे गरीब बच्चों को कपड़े बांटते हुए नजर आ रही हैं. इस वीडियो को देख लाखों लोग एक्ट्रेस को दुआएं भी दे रहे हैं.
Sapna Choudhary Video: अपने गानों से सबके दिलों पर राज करने वालीं सपना चौधरी (Sapna Choudhary) ने एक बार फिर फैंस को दीवाना बना लिया है. हाल ही में उन्होंने सोशल मीडिया पर एक वीडिया पोस्ट किया है जो जमकर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में सपना बच्चों को कपड़े बांटते नजर आ रही हैं. सोशल मीडिया पर लोग इस वीडियो को देखकर खूब तारीफ कर रहे हैं. बता दें कि सपना चौधरी लोगों के बीच काफी पॉपुलिर हैं और समय समय पर लोगों के लिए अच्छे काम करती रहती हैं.
इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए वीडियो में एक्ट्रेस सड़क किनारे गरीब बच्चोे को कपड़े बांटते हुए नजर आ रही हैं. इस वीडियो को देख लाखों लोग एक्ट्रेस को दुआएं भी दे रहे हैं. वीडियो में देखा जा सकता है कि सपना अपनी गाड़ी से उतरती हैं और बच्चों के बीच जाती हैं, जहां वह बच्चों को कपड़े देती हैं और उन्होंने हरसंभव मदद करने का भरोसा देती हैं. वीडियो में बच्चे भी सपना चौधरी से कपड़े पाकर खुश नजर आ रहे हैं.
सपना चौधरी के लिए देसी क्वीन बनने का सफर रहा मुश्किल
सपना चौधरी के लिए देसी क्वीन बनने का सफर बहुत ही मुश्किल भरा रहा है. उनका जन्म दिल्ली के पास स्थित महिपालपुर में हुआ था. सपना ने महज 11 साल की उम्र में ही अपने पिता को खो दिया था. और घर की जिम्मेदारियों का बोझ भी उन्हीं के कंधे पर आ गया था. घर चलाने के लिए सपना ने 12 साल की छोटी सी उम्र में ही छोटे-मोटे फंक्शन में डांस करना शुरू कर दिया.
घर चलाने के लिए सपना ने डांस शुरू किया तो उनकी पढ़ाई बीच में ही रूक गई. उन्होंने सिर्फ 8वीं क्लास तक ही पढ़ाई की है. कई साल तक सपना ने छोटे-छोटे फंक्शन में स्टेज परफोर्मेंस दी और उन्हें एल्बम सॉलिड बॉडी से बड़ा ब्रेक मिला. यहीं से सपना की कामयाबी का सफर शुरू हुआ और उन्होंने फिर कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा. आपको बता दें कि सपना आज उस मुकाम पर जहां वो एक डांस परफॉरमेंस के लाखों रूपए चार्ज करती हैं. उनकी लाइफस्टाइल में फार्च्यूनर समेत कई लग्जरी गाड़ियां हैं. साथ ही सपना के पास दिल्ली के नजफगढ़ में करोड़ों का बंगला है जिसमें वो रहती हैं.
ये भी पढ़ें-